संदेश

सी.एम.एस. के सर्वाधिक 169 छात्र जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में सफल, जे.ई.ई. एडवान्स में होंगे शामिल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जे.ई.ई. मेन्स’ परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। जहाँ एक ओर सी.एम.एस. के सर्वाधिक 169 छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित कर जे.ई.ई. एडवान्स में शामिल होने की अर्हता अर्जित की है तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. के 26 मेधावी छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. के 181 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है । जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित करने वाले सी.एम.एस. छात्रों में श्रेयांस चतुर्वेदी (99.89 परसेन्टाइल), यशार्थ सेंगर (99.73 परसेन्टाइल), अभिसार सिन्हा (99.73 परसेन्टाइल), अनिकेश अग्रवाल (99.72 परसेन्टाइल), अर्णव त्रिपाठी (99.71 परसेन्टाइल), पार्थ अग्रवाल (99.66 परसेन्टाइल), गौरव गुप्ता (99.65 परसेन्टाइल), अक्षिता सिंह (99.64 परसेन्टाइल), किंजल सिंह (99.63 परसेन्टाइल

पीलीभीत पुलिस ने मादक पदार्थों के 4 व्यापारी को गिरफ्तार किय़ा

चित्र
पीलीभीत जनपद में कोतवाली पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 6 सौ 20 ग्राम चरस और 1 सौ 20 ग्राम अफीम बरामद की गई है।   पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि चारों व्यक्ति मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त थे और उनका पुराना अपराधिक इतिहास भी मिला है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है।    

कानपुर कांग्रेस प्रत्याशी की चुनाव सामग्री एंबुलेंस में मिली

चित्र
कानपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। डीसीपी सेंट्रल जोन कानपुर पुलिस कमिश्नरेट राम सेवक गौतम ने पत्रकारों से बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते स्टैटिक टीम और पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध एम्बुलेंस में भारी मात्रा में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा की चुनाव प्रचार सामग्री नवाबगंज मैनावती मार्ग पर चेकिंग के दौरान पकड़ी है। पुलिस ने प्रत्याशी अलोक मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पोस्टर, बैनर, झंडो और अन्य प्रचार सामग्री सहित एम्बुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया है

कन्नौज से लड़ेंगे अखिलेश यादव

चित्र
कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर चल रही उठा पटक में एक और बदलाव देखने को मिल गया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से टिकट बदलते हुए खुद के नाम की घोषणा कर दी। पहले अपने भतीजे तेजप्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया था। अखिलेश यादव का नाम फाइनल होते ही सपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। सपा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओ का कहना है कि लगातार अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़े इसकी मांग कर रहे थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश आज नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल करेंगे। अखिलेश यादव के साथ डिम्पल यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव के साथ कई अन्य बड़े नेता शामिल हो सकते है। को को

आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित किया

चित्र
गोरखपुर में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने चौरी चौरा के सरदारनगर मजीठिया ग्राउंड में महारैली को संबोधित किया। जनसभा में चार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट करने के लिए अपील किया। गोरखपुर में दो लोकसभा सीट पर बसपा ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। गोरखपुर लोकसभा सीट से जावेद सिमनानी और बांसगांव लोकसभा सीट से रामसमुज को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस अवसर पर बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। गोरखपुर में नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने मौजूदा सरकार को रोजगार के लिए चुना था लेकिन रोजगार के क्षेत्र में यह सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि 2007 से 2012 तक मायावती सरकार में सभी लोगों को रोजगार देने का कार्य किया है उन्हीं नीतियों पर चलकर देश में सभी लोगों के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी के नेता लाल टोपी पहन कर क्रिकेट खेलते हैं और फिर हम सभी को टोपी पहनाकर चले जाते हैं। मुसलमान के लिए अत्याचार पर एक शब्द नहीं निकलता है, रिजर्वेशन बिल आता है तो उसे सबसे पहले फा

प्रोफेसर नईमा खातून एएमयू की कुलपति बनी

चित्र
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर नईमा खातून को एएमयू का कुलपति बनाया गया है। 104 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी महिला को कुलपति बनाया गया है। 5 महीने पहले पैनल राष्ट्रपति यानी विजिटर को भेजा गया था। चुनाव आयोग की अनुमति के बाद यह पत्र शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है। प्रोफेसर नईमा खातून 10 वर्ष से विमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल थी। वर्तमान में अक्टूबर 2015 से सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग निदेशक के रूप में कार्यरत थी। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया है। उन्होंने अमेरिका के लुइस विले विश्वविद्यालय में व्याख्यान भी दिए हैं। उन्होंने 6 पुस्तकों का लेखन, सह लेखन और संपादन किया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति की पत्रिकाओं में उनके कई पत्र भी प्रकाशित किए गए हैं।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई

चित्र
डीईओ ने मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले लोगों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ सीडीओ ने मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना जनपद रायबरेली में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोती लाल नहेरू स्टेडियम में प्रातः 7 बजे मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकों मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसमें जनपद में प्रशासनिक अधिकरियो के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में एनसीसी स्काउड, बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग, पुलिस कर्मियों सहित समान्ति नागरिकों द्वारा हिस्सा लिया गया।  मैराथन दौड़ में लगभग 3000 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैराथन दौड़ मोती लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से पुलिस चौराहा, अस्पताल चौराहा, सुपर मार्केट घण्टाघर एवं कोतवाली होते हुए राजकीय इण्टर कालेज में समाप्त हुई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हार्षिता माथुर ने राजकीय इण्टर कालेज में मैराथ दौड़ में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता ज