आन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए स्टेडियम का किया निरीक्षण, दिये उचित दिशा निर्देश

जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी रायबरेली, नेहा शर्मा ने शहर के वार्ड संख्या 10 आई.टी.आई. कालोनी के गेस्ट हाउस में चैपाल कराकर आमजन की समस्याओं विद्युत, पानी, सड़क, नाली, साफ-सफाई आदि को सुना तथा उसके निकराण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रशासन जनसमस्याओं के निराकरण के लिए आपके द्वार आये क्रम में यह चैपाल लगाई गई है। नगर पालिका/पंचायत वार्डों की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते। साथ ही पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां का भी जायजा लिया तथा क्षेत्रवासियों से कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़चढ कर भाग लें तथा अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम जहां 21 जून को पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाना है जिसका जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा स्टेडियम का निरीक्षण किया। स्टेडियम को योग दिवस मनाने के लिए स्टेडियम को सुन्दर व साफ-सुथरा रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये इसके अलावा स्टेडियम की दिवारों में योग से सम्बन्धित कला आकृतियांे से चिन्त्राकंन करने एवं स्टेज पानी की व्यवस्था, सांजसज्जा आदि कराने के भी निर्देश दिये। पार्किंग की व्यवस्था को दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) डा0 राजेश कुमार प्रजापति, नगर मजिस्टेªट जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी, एडी सूचना प्रमोद कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जल, विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, विकास प्राधिकरण के अधिकारी ए.के. राय आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी