डिजिटल भारत और वित्तीय समावेशन में डाक विभाग नई भूमिका निभाने के लिए तत्पर : केके यादव







रायबरेली ।संचार के बदलते साधनों के साथ नवीन टेक्नोलॉजी को अपनाकर  डाकघरों ने जनउपयोगी सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।केंद्र सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाक विभाग के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया जा रहा है। यह उदगार  लखनऊ मुख्यालय पर क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं  कृष्ण कुमार यादव ने बतौर मुख्य अतिथि हरबंस गंज डाकघर के नवीन भवन का राजीव गांधी पैट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान जायस अमेठी में लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार भट्टाचार्य ने की। और अतिथियों का स्वागत रायबरेली मंडल के डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने किया । डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने राजीव गांधी पैट्रोलियम प्रदेश के संस्थान जायस अमेठी के 11 साल पूरा होने पर एक विशेष आवरण का विरूपण भी जारी किया प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत तमाम बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवा कर डाक निदेशक श्री के के यादव द्वारा उन्हें पासबुकें भी प्रदान की गई।

         रायबरेली डाक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मियों को भी निदेशक  ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सम्मान और पुरस्कार सदैव प्रेरणा का कार्य करते हैं और नई चुनौतियों का सामना करने का साहस भी देते हैं इस अवसर पर डाक निदशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि बदलते परिवेश में डाक विभाग नई  भूमिका निभाने के लिए तत्पर है। चिट्ठी पत्री और मनी ऑर्डर के लिए जाना जाने वाला डाक विभाग डिजिटल टेक्नोलॉजी और वित्तीय समावेशन के लिए भी प्रतिबद्ध है।

 

डाक निदेशक  ने कहा कि रायबरेली में बचत बैंकिंग बीमा ई-कॉमर्स आधार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र जैसे क्षेत्रों में डाकघर लव इन टेक्नोलॉजी के साथ लोगों की जरूरतें पूरा कर रहे हैं।

 डाक निदेशक  कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि फील्ड में उनकी कार्य गतिविधियां ही विभाग के प्रति लोगों की अवधारणा बनाती हैं ऐसे में उन्हें इस प्रतियोगी दौर में यह सोचना कि मात्र काउंटर पर सेवाएं देकर जनता को आकर्षित किया जा सकता है उचित नहीं है ज्यादा राजस्व के लिए हमें खुद लोगों के पास जाना होगा नियमित संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सेवाओं और गुणवत्ता के बारे में जागरूक करना होगा । सर्वाधिक डाक जीवन बीमा हेतु प्रदीप प्रताप सिंह डाक सहायक लालगंज प्रधान डाकघर ग्रामीण डाक जीवन बीमा हेतु सुजीत कुमार सेन शाखा डाकघर अकबरपुर फरशी बचत बैंक खाता खोलने व्यवसाय विकास व आधार सेवाओं हेतु गणेश प्रसाद मिश्रा पोस्टमास्टर  प्रधान डाकघर आईपीपीबी हेतु शुभम यादव जीडीएस बीपीएम करकसा लालगंज को डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया।

  मौके  पर संजीव रावत सहायक अधीक्षक डाकघर भ्रमण पी एन गुप्ता सहायक अधीक्षक डाकघर दक्षिणी उपमंडल अभिषेक सोनी निरीक्षक डाकघर पूर्वी उपमंडल कपिल वर्मा निरीक्षक डाकघर महाराजगंज उपमंडल घनश्याम सहित अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित रहे।


 

 



 




 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी