रायबरेली में किसान पाठशाला का शुभारम्भ

नेहा शर्मा जिलाधिकारी रायबरेली की अध्यक्षता में विकास खण्ड अमावा ग्राम पंचायत डिडौली में किसान पाठशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कृषि की उन्नत तकनीकी की जानकारी हेतु द मिलेनियम फार्मर्स द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय सत्र का आरम्भ किया गया। तृतीय सत्र में 120 ग्राम सभाओं में कम लागत में अधिक मुनाफे के लिए कृषकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा सरकार की मंशा है कि कृषकों के लिए जो भी योजनायें चलायी जा रही है उनकों पाठशाला के माध्यम से कृषकों तक पहुचाया जाये। जिलाधिकारी ने उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कृषक आयोजित की गई पाठशाला में दी जा रही जानकारियों से भली-भांति जानकर आत्मसात कर कृषि विकास की ओर उनमुख्क हो कृषि इस प्रकार से करें कि अधिक से अधिक मुनाफा व लिए लाभ हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक रसायनों आदि दवाओं का प्रयोग कम करके जैविक खादों का प्रयोग अधिक से अधिक करें। रसायनों आदि दवाओं के प्रयोग से हमारी भूमि बंजर होती जा रही है और अगर इसी तरह रसायनों का प्रयोग करते रहेगे तो हम अपनी आने वाली पीड़ियों को रसायन भूमि छोड़ जायेगे। रसायनों के अत्यधिक प्रयोग करने से हमारे भी जीवन पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कृषक रसायनिक खाद आदि दवाओं/पदार्थो का प्रयोग कम करके जैविक खादों का प्रयोग अधिक करें और कम लागत में अधिक मुनाफा कमाये। जिलाधिकारी द्वारा किसान पाठशाला में ग्राम पंचायत के कृषकों को सम्मान पत्र भी वितरित कराया गया। समाज सेवी रामू दादा, जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, ग्राम प्रधान पूनम सिंह, व उनके पति ई0 राज कुमार सिंह, समाज सेवी रामू दादा सहित गंाव के सम्मानित जन अजीत सिंह व उनका परिवार एडी सूचना प्रमोद कुमार व ग्राम पंचायत डिडौली के कृषकगण और महिलाए उपस्थित रही।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी