समाचार

माइक्रों प्लान के अनुरूप पल्स पोलिया अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान को बनाये सफल: सीडीओ
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे डीटीएफएम की बैठक में दिये जा राहे निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें। पल्स पोलियों अभियान बूथ दिवस 23 जून तथा घर-घर दस्तक 24 जून से 28 जून तक सम्पन्न कराई जायेगी। बूथ दिवस प्रातः 08ः00 बजे सायं 04 बजे तक चलाया जायेगा। कोई भी शून्य से 05 साल तक का बच्चा पल्स पोलियों खुराक व टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को गम्भीरता से लिया जाये। माईक्रो प्लान के अनुरूप कार्य किया जाना चाहिए। इसके अलावा द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभिान 2019 को भी गम्भीरता से लिया जाये या अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जायेगा। जिसकी समुचित तैयारिया पूर्ण कर ली जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संचारी रोगांे विशेषरूप से दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश की विशेष प्राथमिकताओं का कार्यक्रम संचारी रोग नियंत्रण माह-दस्तक अभियान (01 जुलाई से 31 जुलाई 2019) तक मनाया जाना है। जिसमंे सभी विभागों को संयुक्त रूप से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य कराना है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करे व करायेगा। जनपद के समस्त ग्रामों में जलभराव के स्थानों पर लार्वा रोधी रसायन का नियमित छिड़काव किया जाना है। प्रधानों तथा स्कूल के बच्चों द्वारा जनजागरूकता हेतु प्रभात फेरियो का आयोजन किया जाना है। जनपद स्तर पर अन्र्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता मंे बचत भवन सभागार में सम्पन्न करायी गयी एवं समस्त ब्लाक स्तरीय अन्र्तविभागीय समन्वय समिति की बैठकें आयोजित की जानी है। दस्तक अभियान के अन्र्तगत आशाओं, आंगनबाडी कार्यकत्रियों को घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक करना है व रोगों से बचाव के उपाय बताना है। विभिन्न विभागों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित कार्य एवं दायित्वों के अनुरूप कार्य कराये जाने है। पंचायत राज अधिकारी द्वारा उथले हैण्डपम्पों का निस्प्रयोज्य हेतु लाल रंग से चिन्हिकरण एवं प्लेटफार्म की मरम्मत का कार्य कराना है व ग्राम प्रधानों द्वारा नालियों की साफ सफाई व लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया जाना है। जैसे कृषि विभाग द्वारा कृतक(चूहे, छछून्दर आदि) को नियंत्रित किया जाना है। झाड़ियांे की कटाई जलभराव के स्थानों को समाप्त किया जाना है। शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संचारी रोग सम्बंधी शपथ दिलाने एवं प्रार्थना सभाओं में रोग के बारे में बताया जाना है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुर्नवास केन्द्र मंे सन्दर्भित किया जाना है एवं आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा दस्तक अभियान में घर-घर जाकर संचारी रोग से सम्बंधित जानकारियों को देने में पूर्ण सहयोग देना है। पशु पालन विभाग सुअर पालकांे को अन्य व्यवसाय जैसे कुक्कुट पालन, डेयरी फार्मिंग आदि हेतु पे्ररित किया जाना है। सुअर बाडों को यथासम्भव आबादी से दूर करने तथा सुअर बाडों को जालियों से ढकने एवं बाडों मे कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाना है। नगर विकास विभाग द्वारा मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु नगरीय वार्डों एवं शहरी क्षेत्र में रोस्टर अनुसार नियमित फागिंग व नालियों में लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा तथा संचारी रोगांे पर नियंत्रण एवं उनके त्वरित एवं सुचारू उपचार के लिए समस्त निरोधात्मक उपाय करेगा।
अन्र्तविभागीय डिस्ट्रिक टास्क फोर्स की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी कार्यक्रम से सम्बंधित विभागों से माइक्रोप्लान 15 जून 2019 तक कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी में प्रेषित करने के निर्देश दिये। सभी विभागों को उनके उत्तरदायित्वों के निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे अभियान सुचारू रूप से सफल हो सके।
60 लाख रूपये छात्रवृत्ति घोटालें की जांच के सम्बन्ध में साक्ष्य आदि कोई भी बात/जानकारी 20 जून के मध्य दें: डीएम
जिलाधिकारी, रायबरेली नेहा शर्मा ने निर्देश पर महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय डलमऊ में 60 लाख रूपये छात्रवृत्ति घोटालें की शासन स्तर पर की गयी शिकायत के प्रकरण की जांच के लिए जिला विकास अधिकारी ए0के0 वैश्य द्वारा की जा रही है। छात्रवृत्ति अथवा विद्यालय से सम्बन्धित अन्य शिकायत के सम्बन्ध में कोई भी छात्रा यदि अपना कोई पक्ष प्रस्तुत कराना चाहती हों, तो 14 जून 2019 को एवं 17 जून से 20 जून 2019 के मध्य प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे के मध्य विकास भवन स्थित जिला विकास अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकती है।
सीडीओं ने बालश्रम जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
अन्तराष्ट्रीय बालश्रम विरोध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना द्वारा विकास भवन से मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बला श्रम जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली नगर के विभिन्न बालश्रम क्षेत्रों में बालश्रम के विरोध में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि बालश्रम हमारे समाज के लिए अभिषाप बना हुआ है जिसे दूर करने की जरूरत है। सभी विकास खण्डों में विद्यालय चलाया जा रहा है तो गरीब बच्चों तथा बालश्रम की चपेट में आते है उन्हें शिक्षा देकर उन बच्चों का भविश्य उज्ज्वल कराया जाता है। रैली में बड़ी संख्या में बच्चें बालश्रम के विरूद्ध पोस्टर, तख्ती आदि लेकर चल रहे थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी