बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई चलेगा

उत्तर प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन व प्रभारी मंत्री जनपद रायबरेली नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने फिरोजगांधी अडिटोरियम, रायबरेली में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधिक्षक द्वारा पुष्छगुच्छ देकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 01 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाये जाने वाले बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान को सफल बनाने के निर्देश सभी अधिकारियों जिसमें जिला स्तरीय समिति, पुलिस के सभी अधिकारियों थानेवार गठित टीमें, स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्रबन्धकों आदि को दिये है। उन्होंने निर्देश दिये कि महिलाए/बालिकाओं की सुरक्षा तभी सम्भव है जब महिलाए/बालिकाएं जागरूक हो तथा उनकों नियम कानून की जानकारी हो। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जल है तो जीवन है उसी प्रकार बेटियां न तो कल नही है। बेटियों को प्रत्येक दशा में सुरक्षित सहज करना हम लोगों की जिम्मेदारी है। प्रभारीमंत्री ने कहा कि महिलाए/बालिका सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कानून योजनाए सुविधाए प्रदान की गई है। अतः महिलाए/बालिकाए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भली-भांति जाने तथा उनका लाभ ले। महिला हेल्पलाइन 181, वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090, 1098 डायल 100, वन स्टाप सेन्टर, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, 112 एमेरजन्सी, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 आदि योजनाओं का लाभ उठाये।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी