जखौरा बांसी रोड बना राहगीरों को जी का जंजाल


जखौरा, जनपद ललितपुर प्रदेश सरकार ने जहां एक और प्रदेश को गड्ढा मुक्त रोड मुहैया कराने का वादा किया था वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति दिन पर दिन बद से बदतर होती नजर आ रही है ऐसा ही एक नजारा जखौरा बांसी रोड पर देखा जा सकता है यह अब लोगों को चलने के लिए रोड ढूंढना पड़ता है क्योंकि अधिकांश था यह बड़े बड़े गहरे गड्ढे हो चुके हैं जबकि जखौरा बांसी रोड पर यातायात काफी होता रहता है क्योंकि यहां पर राजकीय इंटर कॉलेज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसी रोड पर बने हुए हैं जबकि जखौरा क्षेत्र में रोड ठीक-ठाक हुआ करते थे लेकिन आगामी समय में चल रही योजनाओं के अंतर्गत रोड के दोनों तरफ खुद कर भिन्न भिन्न प्रकार की लाइनें बिछा दी गई है रोड के दोनों तरफ खोदने से पूरे रोड क्षतिग्रस्त हो गए हैं एक बारिश में ही पूरे रोड में जलभराव कीचड़ होना आम हो चला है अभी भी प्रशासन को यह नजर नहीं आ रहा है रोड हर पल किसी ना किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देता रहता है जबकि बांसी जखौरा रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण सरकारी एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं को लाने ले जाने का कार्य करती हैं फिर भी इस रोड की मरम्मत के लिए सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है जबकि इस रोड के खराब होने से क्षेत्रफल के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी