सफलता पाने मे जो कमियां रह गयी हो उसको दूर कर आगे बढ़ा जाए

आईटीआई प्रांगण, रायबरेली में विश्व युवा कौशल दिवस, आई0टी0आई0 चलो अभियान, बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान, सघन वृक्षारोपण तथा मतदाता जागरूकता सम्मान समारोह आदि का एक साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आईटीआई चलो रैली, बलिका सुरक्षा जागरूकता अभियान आदि के तहत आयोजित रैलियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। आईटीआई प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के छाया व फलदार आम, अशोक, कदम आदि का वृक्षो का रोपण भी किया गया। आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती चित्र पर व पुष्प अर्पित किया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन युवाओ को कौशल विकास मे प्रशिक्षित कर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। जनपद मे इस मिशन के तहत बडी तादात में व्यक्ति पंजीकृत है। सरकार सबको हुनर और सबको काम पर जोर दे रही है। कौशल विकास बेहतर तरीके से मिशन संचालित हो इसके लिए आईटीआई के दिशा निर्देश मे निजी प्रशिक्षण प्रदाताओ को सेवा दे रहे है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास से सबको हुनर सबको काम को बढ़ावा मिले। जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओ का आह्वान करते हुए कहा कि अपना फोकस सफलता पर करे असफलता पर न करे। सफलता पाने मे जो कमियां रह गयी हो उसको दूर कर आगे बढ़ा जाए। कार्य को सर्वश्रेष्ठ तरीके से सम्पादित होने से ही सफलता मिलती है। छात्र अपना सर्वश्रेष्ठ देकर ही अच्छे बन सकते है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन व प्रशासन कौशल विकास व आईटीआई में प्रशिक्ष़्ाण के प्रति गम्भीर हैं देश के विकास मे युवा अपना विशेष योगदान दें। उन्होने कहा कि कोई भी बिल्डिग जब मजूबत होगी जब उसकी नींव व आधार मजबूत होगा। युवा व टीन एजर्स विद्यार्थी जीवन अपेक्षाकृत स्वतंत्र व अच्छा होता है। प्रगति जीवन की आधारशिला होती है। इसे गवाएं नही। कौशल के महत्व की क्षमता को जागृत व विकसित करते हुए स्वयं को कुशल बनाए तथा देश व समाज को सशक्त बनाए। भविष्य को सही दिशा मे लेकर जाए। यह तभी संभव है जब हम सही दिशा व लक्ष्य को चुने और उस पर चले। जीवन मे समस्याएं है परन्तु समस्याओ का निदान भी है। उन्होने युवाओ से कहा कि जो भी सीखे उसे बेहतर तरीके से सीखे तथा प्रदेश व देश का विकास करे। इस मौके पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्रों को आईटीआई एवं कौशल विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिये। इस मौके पर एक प्रशिक्षार्थी टेक्नीशियन पाॅवर इलेक्ट्रानिक्स व्यवसाय में अच्छा प्रर्दशन के लिए उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा दिये 5100 का चेक व प्रशस्त्रि पत्र भी दिया तथा रोजगार मेला व सेवायोजित प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र, कौशल विकास मिशन प्रमाण पत्र, मतदाता जागरूकता में लगे अध्यापक आदि को मतदाता जागरूकता प्रशस्त्रि पत्र, बाड अम्बेसडर का सम्मान, बेटी पढ़ाओं-पेटी बचाओं के लिए एक पिता जिसकी बेटी मानस्कि रोग से ग्रस्त होने पर उसकी लगातार सेवा करने पर प्रशस्त्रि पत्र दिया।
जिलाधिकारी नेहा शमा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बेटियों को प्रत्येक दशा में सुरक्षित सहज करना हम लोगों की जिम्मेदारी है। महिलाए व बालिका सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कानून योजनाए सुविधाए प्रदान की गई है। महिलाए व बालिकाए को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भली-भांति जानकारी होनी चाहिए ताकि उनको योजनाओं से लाभान्वित के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न कराना पड़े। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला हेल्पलाइन 181, वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090, 1098 डायल 100, वन स्टाप सेन्टर, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, 112 एमेरजन्सी, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 आदि योजना/कार्यक्रम महिलाए/बालिकाओं के लिए लाभप्रद है। प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गत 01 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाये जाने वाले बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान, सघन वृक्षा रोपण अभियान, स्कूल चलो अभियान, संचारी रोग नियत्रण तथा दस्तक अभियान जनपद में महत्वपूर्ण अभियान चलाये जा रहे जिन्हें सफल बनाने में करे सहयोग।
इस मौके पर आईटीआई के प्रधानाचार्य आर0एन0 त्रिपाठी व अन्य आईटीआई की प्रधानाचार्य नूपूर कश्यप, उदय नारायण, आईएमसी के गुप्ता, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी व अध्यापक उपस्थित थे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न टेªडो द्वारा लगाई गई बच्चों की प्रर्दशनी व छात्र-छात्राओं द्वारा मेहन्दी, रंगोली, दुल्हा-दुल्हन, काली, कृष्ण, राधा आदि के मैकप में तैयार छात्राओं की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन चू़ड़ामणी श्रीवास्तव द्वारा किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी