टैंकर परिवहन व्यसाइयो की आकमिस्मक बैठक

एनटीपीसी ऊँचाहर, मे रायबरेली मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के तत्त्वाधान में जिला के सभी टैंकर परिवहन व्यसाइयो की एक आकमिस्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंजाब से आई हुई कंपनी गुरुनानक रोडवेज जिसने रायबरेली में ओवरलोडिंग के दम पर सारे रायबरेली टैंकर व्यवसाइयों का व्यवसाय खत्म कर दिया इसमे रिलायंस सीमेंट (बिरला सीमेंट)एवं एसीसी सीमेंट गौरीगंज के अधिकारियों से साठगांठ करके विवश कर दिया गया है जिससे लोकल टैंकर्स भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है इनका टैंकर रोज आकर माफियागिरी करके अनलोड हो जाता है लोकल टैंकर हफ्तों अनलोड के लिए खड़े रहते है,जिससे परिवहन व्यवसाइयों में रोष व्याप्त है
सवाल खड़ा होता है पंजाब नंबर नेशनल परमिट की गाड़ियां न्च में ही लोडिंग अनलोडिंग कैसे कर रही हैं,की बात हम लोगो ने जानने का प्रयास किया परिवहन विभाग से कोई उत्तर नही मिला, झा एक ओर प्रदेश सरकार ओवरलोडिंग खत्म कर रही है वही सीमेंट फैक्ट्रीयां और जीएनआर जैसी कंपनियां उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रही हैं
यूनियन अध्यक्ष रामु दादा ने कहा कि अगर हमारी बात नही सुनी जाती है तो हमारा प्रतिनिधि मंडल, ट्रांसपोर्ट कॉमिशनर और मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन देगा। उ पाध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा जहां एक ओर प्रदेश सरकार ओवरलोडिंग बन्द करके अच्छा कामकर रही है वही जएनआर जैसी कंपनियां माफियागिरी करके ओवरलोडिंग को बढ़ावा दे रही है और प्रशासन के मजाक बना रही है वही महामंत्री संजय बंसल और प्रबंधक इंदर सिंह ने कहा ओवरलोड नही चलने दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से में राजा तिवारी राहुल दुबे रामु तिवारी नूर आलम निजामुद्दीन शुभम शुक्ला दीपक यादव सौरभ सिंह आदि भारी संख्या में व्यवसायी उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी