नई शिक्षा प्रणाली और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार पर परिचर्चा


जनता कल्याण केंद्र व चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल द्वारा श्नई शिक्षा प्रणाली और शिक्षा के झेत्र में सुधारश् पर परिचर्चा व संगोष्ठी का आयोजन चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल, यारी रोड,अँधेरी (वेस्ट), मुंबई, मुंबई में रक्खा गया था। जहाँ पर मुख्य अतिथि श्री आशीष शेलार शिक्षा,खेल और युवा कल्याण मंत्री ऑफ महाराष्ट्र राज्य श्री आशीष शेलार, एजुकेशन इंस्पेक्टर ऑफ वेस्ट जॉन ऑफ ग्रेटर मुंबई श्री अनिल साबले व उनके सहयोगी, वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल, पूर्व डिपुटी मेयर अरुण देव तथा लगभग ४०० स्कूलों के प्रिंसिपल ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अजय कौल ने सभी अतिथियों को और श्री आशीष शेलार को सम्मानित किया।  


         इस अवसर पर स्कूलों में किस तरह 10 वीं में सौ प्रतिशत रिजल्ट के लिए 9 वीं में बच्चों को फेल किया जाता है? स्कूल में लाइट, टॉयलेट,शिक्षकों की पगार व शिक्षा जुडी तमाम बातों पर तमाम स्कूल के प्रिंसिपल, आशीष शेलार और एजुकेशन इंस्पेक्टर से लोगों ने सवाल जवाब किये। इस अवसर पर आशीष शेलार ने कहा,ष् आपलोगों को जो भी शिकायत या तकलीफ है, आप मुझे अवगत कराएं। मैं उसे दूर करने की पूरी कोशिश करूँगा। लेकिन आप लोग अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी से करे। यदि कोई विद्यार्थी पढने में कमजोर है तो उसपर जरूर ध्यान दे। केवल पढ़ाना ही हम लोग की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि बच्चे उसे समझे, यह कोशिश करे। अब सब डिजिटल हो रहा था, जिसके कारण लोगों को एडमिशन फॉर्म, परीक्षा परिणाम इत्यादि में काफी दिक्कत आई, लेकिन अब अगले वर्ष से कोई तकलीफ नहीं होगी। कोई नई चीज सेट करने में हमेशा थोड़ी दिक्कत आती है।


       कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को करने के लिए अजय कौल को बधाई दी। और इस कार्यक्रम में आये सभी स्कूलों के प्रिंसिपल का कार्यक्रम में आने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन श्री प्रशांत काशिद ने सभी को धन्यवाद दिया।    


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी