नवनिर्मित अभिभावक हाॅल का भव्य उद्घाटन


सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस), लखनऊ में नवनिर्मित अभिभावक हाॅल का भव्य उद्घाटन हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने फीता काटकर अभिभावक भवन का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। अभिभावकों, छात्रों व आगन्तुकों को सुविधाएं प्रदान करने हेतु हाॅल का निर्माण किया गया है, जिससे विभिन्न कार्यो हेतु विद्यालय आने वाले अभिभावक व आगन्तुक शान्तिपूर्ण व सुविधाजनक वातावरण में अपने कार्य सम्पन्न कर सकें। इससे छात्रों व शिक्षकों को भी सुविधा मिलेगी तथापि धूप व बारिश आदि मौसम में सुरक्षित रह सकेंगे। इस नवनिर्मित अभिभावक भवन के उद्घाटन अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय परिसर को बहुत ही सुन्दर ढंग से सजाया-संवारा गया था। विदित हो कि सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) में आधुनिक तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु अनेकों सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
 इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि शान्तिपूर्ण व सुविधाजनक वातावरण बच्चों को क्वालिटी एजूकेशन प्रदान करने की अनिवार्य आवश्यकता है और इन्हीं प्रयासों के तहत छात्रों को जरूरी संसाधन व तकनीक प्रदान प्रदान करने को तत्पर है। सी.एम.एस. छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। हमारा प्रयास है कि आज के छात्र न सिर्फ किताबी ज्ञान में दक्ष हों अपितु उनमें नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों का समावेश भी हो। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर प्रो. गीता किंगडन ने कहा कि वर्तमान दौर में छात्रों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देना एवं आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान करना बहुत जरूरी है ताकि वो विश्व बिरादरी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें एवं अपनी सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारियों को निभा सकें। 
 सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव यह प्रयास करता रहा है कि विद्यालय के छात्र शान्तिमय व प्रसन्नता भरे वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसी  को ध्यान में रखते हुए सी.एम.एस. में कई सृजनात्मक कार्य सम्पन्न हो रहे हैं जिनमें यह नव-निर्मित अभिभावक हाॅल भी शामिल है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी