राज्य स्तरीय दंगल में महिला-पुरूष की कुश्तियां बनी आकर्षण, पहलवानों ने दिखाए अच्छे दाँव-पेंच

रक्षाबंधन पर्व एवं  स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 अगस्त को बरूआसागर में सम्पन्न हुए राज्य स्तरीय विराट दंगल-निशानेवाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद पंड़ित अनुराग-विश्वनाथ शर्मा ने वैदिक मंत्रों के साथ फीता काटकर किया। इस दौरान उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा- नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा- भाजपा के बड़ागांव मंडल अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।'
किले के पास स्थित आयोजित दंगल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से चैलेंज कुश्ती शैतान सिंह और जोगिंदर गुर्जर मुरैना के बीच हुई जिसमें जोगिंदर गुर्जर मुरैना ने मात्र 3 मिनट में शैतान सिंह पर विजय प्राप्त की इसके साथ ही चैलेंज कुश्ती कर्मवीर और गजेंद्र के बीच एवं धर्मवीर और सुमित के बीच हुई जो कि दोनों बराबर पर रहे एवं एक कुश्ती मनीष त्यागी और अवतार सिंह के बीच हुई जिसमें अवतार सिंह विजयी रहे।'
'इसी क्रम में महिला कुश्ती में पहली कुश्ती निधि और करीम बरुआसागर के बीच हुई जिसमें निधि विजई रही एवं हेमा और जितेंद्र बरुआसागर के बीच हुई जिसमें हेमा विजयी एवं मनु तोमर राजस्थान एवं पवन निवाड़ी के बीच हुई इसमें मनु तोमर विजयी रही।'  
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंड़ित अनुराग-विश्वनाथ शर्मा ने बुन्देलखण्ड के प्रतिभाग करने वाले सभी पहलवानों को 5100 रूपये नगद पुरूष्कार स्वरूप दिए। वही नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा द्धारा इस प्रतियोगिता को आगे भी और अधिक भव्य एवं विराट स्वरूप देने की घोषणा की। तथा दंगल प्रतियोगिता में दर्शकों से यहॉ आजोजित प्रतियोगिता में अपना महात्वपूर्ण योगदान देने वाले तथा निष्पक्ष निर्णायक रैफरी की भूमिका निभाते चले आ रहे मेहरबान सिंह यादव-चन्द्रप्रकाश राय एवं बरुआसागर के पीर मुहम्मद उर्फ पीरू भाई साहब को मुख्यअतिथि सांसद पंड़ित अनुराग शर्मा द्धारा शाल उड़ाकर व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।'
इसके पूर्व दंगल-निशानेबाजी प्रतियोगिता में आगमन पर मुख्यअतिथि पंड़ित अनुराग शर्मा का नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा- नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी श्रीमती कल्पना शर्मा तथा सांसद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शिवप्रसाद अग्रवाल (सरार्फ) एवं बरुआसागर कटरा सहकारी साधन समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता मृदुल तिवारी-पार्षद प्रशांत राय (छोटू राय)सहित पालिका के अन्य सभी पार्षदों तथा नगर के तमाम गणमान्य नागरिकों व भाजपाइयों ने मुख्यअतिथि सहित वरिष्ठ अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। दंगल प्रतियोगिता के निर्णायक मेहरबान सिंह यादव व चन्द्र प्रकाश राय रहे।'
कार्यक्रम में संचालन जयप्रकाश बिरथरे (कक्का)- कौशल राय लिपिक एवं संदीप सिंह सेंगर के द्वारा किया गया एवंम कार्यक्रम में मेला प्रभारी रमाशंकर दुबे द्वारा समस्त व्यवस्थाएं देखी गई'।  'दंगल प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में मेहरबान सिंह यादव एवं चंद्र प्रकाश राय रहे'
'दंगल-निशानेबाजी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के अंत में नगरपालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती कल्पना शर्मा के द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।
दंगल-निशानेबाजी प्रतियोगिता को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने लिए क्षेत्राधिकारी टहरौली पुलिस ठाकुर दीन पाल एवं बरूआसागर थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक इंन्सपेक्टर ब्रजनेश कुमार भारी सुरक्षा बल के साथ दंगल प्रांगण को अंत तक सुरक्षा घेरे में लिए रहे। जिसके कारण दंगल प्रतियोगिता का पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी