रायबरेली में ईदुज्जुहा आपसी सौहार्द के साथ शान्तिपूर्वक से मनाया

ईदुज्जुहा (बकरीद) का पर्व जनपद में आपसी सौहार्द के साथ व शान्तिपूर्वक ढ़ग से मनाया गया। रायबरेली जनपद की कई मस्जिदो में ईद-उल-अज़्हा की नमाज शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई। डबल फाटक ईदगाह में शहर काजी बिलाल द्वारा नमाज अदा करायी गई। जिसमें शहर के बड़ी संख्या में नवाजी शामिल हुए और शान्तिपूर्ण ढ़ग से नमाज अदा की। ईद-उल-अज़्हा के मौके पर जिलाधिकारी रायबरेली, नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व उनके पति मुकेश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर शशाक त्रिपाठी, सीओ नगर गोपीनाथ सोनी, नगर मजिस्टेªट जयचन्द्र पाण्डेय, सहायक निदेशक प्रमोद कुमार, समाज सेवी एस0पी0 सिंह आदि सहित डबल फाटक ईदगाह पहुचकर कईजनों ने ईद-उल-अज़्हा पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख और समृद्धि की कामना की है। ईद-उल-अज़्हा के मौके पर बच्चों को टाफी भेट किये। 
 ईदुज्जुहा के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 चक, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने भी ईदज्जुहा (बकरीद) की हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि ईदज्जुहा का पर्व त्याग एवं बलिदान और भाई-चारे का पर्व है। पर्व राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूत करने के साथ ही भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द को सुदृढ़ करने का सन्देश देते के साथ ही ईदुज्जुहा के पर्व पर हार्दिक बधाई दी है। 
 इस मौके पर बच्चों द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारों, खिलौने आदि की खरीदारी करते खुश दिखें वही कैपरगंज से आये नब्बे वर्षीय बुजुर्ग मो0 जमा जो अपने पोतो मो0 इकराब, मो0 जुबैर के साथ नमाज अता की इस पर एडी सूचना प्रमोद कुमार द्वारा उन्हें ईदुज्जुहा की हार्दिक बधाई दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी