सम्र्पूण समाधान दिवस

जिलाधिकारी रायबरेली, नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने तहसील महराजगंज में सम्र्पूण समाधान दिवस पर प्रधानमंत्री मान धन योजना के 8 लाभार्थियों को अंशदान स्मार्ट पेशन कार्ड दिया और कहा कि इस कार्ड को सुरक्षित रखें। उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आम जन को अधिक से अधिक लाभ दिलाये। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देशभर में सभी लघु एवं सीमान्त पात्र कृषकों के लिए प्रधानमंत्री मानधन योजना तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम की भागीदारी से किया जाना है। यह एक स्वैच्छिक एवं अशदायी पेंशन स्कीम है इसमें 18 से 40 वर्ष उम्र तक के लघु एवं सीमान्त पात्र कृषक 60 वर्ष की उम्र तक निर्धारित अंश योगदान, जमा करने के उपरान्त 60 वर्ष बाद 3000 रू/माह पेंशन पाने का हकदार है। इस योजना के लाभ के लिए निकट के जन सुविधा केन्द्र पर आॅन लाईन फाॅम भरकर लाभ ले सकते हैं।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा, आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की जन समस्याओं को अंदेखी न करें। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गम्भीरता व सवेदनशीलता के साथ सुने और उसका समय से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस आदि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है। अधिकारी संवेदनशीलता व गम्भीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गम्भीरता से लें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये और शिकायतों को निस्तारण पेपर पर ही नही बल्कि जमीनी स्तर पर भी किया जाये।
 जिलाधिकारी ने महराजगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आम जन की समस्याओं/ फरियादियों को सुना और उनके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम नुसाई खेडा के महिला फरियादी ने फरियाद की कि उसके पति को सांप ने काटने कारण उनकी मृत्यु हो गई विरसा रिपोर्ट अप्राप्त है जिस पर सीएमओं को निर्देश दिये कि इस प्रकरण को कार्यवाही करें। नेरथुवा के एक व्यक्ति ने चकरोड पर कब्जे की बात की। जनई ग्राम की एक कोटेदार की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम व जिला पूर्ति अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, जिला पूर्ति, वन, पुलिस, समाज कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, ब्लाक, बिजली आदि विभागों की शिकायत प्राप्त हुई जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही करके निस्तारण करने के निर्देश दिये। 
 सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, एसडीएम व तहसीलदार, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि जनपदस्तरीय अधिकारी लोग मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी