डेंगू से बचाव रोकथाम की जानकारीं दी

जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन के सभागार में डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोंगों के रोकथाम एवं बचाव तथा नियंत्रण के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वेक्टर जनित रोगों का संचरण काल व ठंड आदि को देखते हुए इन रोगों के संक्षरण के साथ ही फाईलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण रखे। टास्क फोर्स के सदस्य सक्रिय रूप से इस क्षेत्र में कार्य करंे तथा लोगों को डंेगू तथा वाटर जनित व वेक्टर जानित रोगों की रोकथाम एवं बचाव की कार्यवाही व रोगों के रोकथाम व बचाव के प्रति जागरूक करें। लोगों को बताये कि डेंगू की रोकथाम में सबकी जिम्मेदारी सबकी भागेदारी महत्वपूर्ण होती है। डेंगू के बचाव के लिए क्या करें क्या न करे इसकी विस्तृत जानकारी सभी को हो। शासन द्वारा शिक्षा विभाग, जल निगम, नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, सिचाई विभाग, वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग, मनोरंजन कर विभाग सहित कई विभागों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश व आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये है जिसका समुचित अनुपालन हो।
 मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलास्तरीय समन्वयक समिति डंेगू से बचाव रोकथाम हेतु सभी विभागों की सहभागिता का फायदा ले। अभियान चलाकर मच्छर पैदा होने वाले स्थानों कूलर, फ्लावर पाट, जहां पर पानी एकत्र होता है वहां पर सफाई आदि करायी जाये ताकि मच्छरों की ब्रीडिंग को रोका जा सके। अचानक तेज सिर दर्द व बुखार का होना, जोडों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द होना, जी मिचलाना गंभीर मामलों में नाक, मूंह मसूडो मंे खून आदि आना, डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है ऐसे कपडे पहने जिससे पूरा बदन ढका हो आदि जानकारी दे तथा यह भी बताये राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोगो का समूचित इलाज जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी आदि जगह निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि फाईलेरिया की रोकथाम हेतु 25 नवम्बर से 10 दिसतम्बर तक घर-घर फाईलेरिया बचाव की दवा डीईसी और एलवेन्डाजोल की दवा आयु के अनुसार आगंनबाड़ी कार्यकत्री, आशाओं व एनजीओं के कार्यकताओ द्वारा खिलाई जायेगी। जिनकी अभियान में ड्यूटी लगी है दवा का सेवन अपने सामने कराये। इसके अलावा सीएमओ शरद कुमार वर्मा, एसीएमओं डा0 चक, डा0 कृष्णा, डा. रिजवान, डा0 रितू श्रीवास्तव आदि ने भी डंेंगू के कैसे बचाव रोकथाम आदि पर विस्तार से जानकारियां दी। 
 इस मौके पर एडीएम ई राम अभिलाष, डा0 एस0 अस्थाना, एडी सूचना प्रमोद कुमार एवं कई चिकित्सक व जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी