इस्लामी झंडे के साथ लहराया तिरंगा झंडा


प्रयागराज। रविवार की दोपहर धूमगनंगज थानाक्षेत्र के हरवारा मुहल्ले से रवीउलअव्वल का जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरूआत धूमनगंज शाही मस्जिद से हुई जो पीएससी गेट स्थित मीरापट्टी मस्जिद पर पहुंचा। वहां से फिर वापसी हुई जो धूमनगंज शाही मस्जिद पर आकर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान 'सरकार की आमद मरहबा', 'जश्ने ईद मिलदुन्नबी जिन्दाबाद' और 'हिन्दुस्तान जिन्दाबाद'के नारे लगाए गए, इस दौरान इस्लामी झंडे के साथ लोग तिरंग झंडा भी लेकर चले रहे थे। इस दौरान लोगों ने मुल्क में अमन और शांति की दुआएं और लोगों को एक मिलजुल कर मोहब्बत से रहने की बात कही। मौलाना एकरामुल हक अजहरी ने कहा कि आज दिन इस्लाम मजबह में बेहद खास है, क्योंकि इंसानियत के पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्ल. का जन्म हुआ, जिन्होंने दुनिया में इस्लाम मजहब कायम किया। हमारे हुजूर ने हर इंसान को इमानदारी से जीवन बसर करते हुए जिन्दगी गुजारने का सबक दिया है। उनका कहना था कि अल्लाह के
बताए रास्ते पर चलकर ही कामयाबी हासिल की जा सकती है। जुलूस में तारिक सईद अज्जू, मोहम्मद हामिद, वकार अहमद, फिरोज अहमद, पार्षद दीपक कुशवाहा, शहाबुद्दीन, शकील अहमद, ईशान अहमद, नियाज अहमद आदि शामिल। पुलिस और प्रशासन के लोग भी जुलूस को कामयाब बनाने के लिए मुस्तैद
थे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी