कांगाफेस्ट 2019 का आयोजन


जापान के लोकप्रिय डायपर ब्रांड मैरीज इंडिया और गर्भावस्था के बाद फिटनेस में महत्वपूर्ण कांगा ट्रेनिंग ने हाल ही में मुंबइ्र्र के बांद्रा पश्चिम में स्थित पायनियर हॉल में कांगाफेस्ट 2019 का आयोजन किया। इसमें पूरे दिन मां और शिशुओं की कई एक्टिविटीज आयोजित कराई गईं। इस दौरान करीब पांच सौ मांओं व शिशुओं ने अलग-अलग एक्टिविटीज में भाग लिया। इस फेस्टिवल का आरंभ कांगा ट्रेनिंग और बेबी वियरिंग से हुआ, जिसके बाद स्वास्थ्य, फिटनेस, पैरेंटिंग, प्रेग्नेंसी और बेबी केयर के मुद्दों पर पैनल डिस्कशन भी हुआ। कार्यक्रम में पैनल में अभिनेत्री छवि मित्तल, प्रकाशक और संपादक कीर्ति शिंपी, गयनेकोलॉजिस्ट राहुल गुज्जर और प्रीनेटल एक्सपर्ट डाॅ. ईशा जैन के अलावा डाॅ. प्रियंका भोइर एवं प्रिया काथपाल भी शामिल थे। पैनल डिस्कशन की संचालक बेबी चक्र की रीतु मुखर्जी थीं।
 कार्यक्रम में सुर ताल मस्ती शीर्षक से मधुर संगीतमय कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। उसके बाद बच्चों के लिए लिल योगिस ने योग सत्र आयोजित किया, जिसमें बच्चों ने कई आसनों का प्रशिक्षण लिया। इसके अतिरिक्त इस पूरे आयोजन में संगीतमय एक्टिविटीज हुईं और बाॅल को भी लोगों ने एंजाॅय किया। शाम को बाॅलीवुड अभिनेत्री स्माइली सूरी के कार्यक्रम में शिरकत करने से कार्यक्रम का रोमांच दुगुना हो गया। स्माइली देश के लोकप्रिय पोल डांसिंग स्कूल पोल स्टार इंडिया की संस्थापक भी हैं और उन्होंने बच्चों ने राॅल, जंप और खेलों से परिचित कराया।
 इस कार्यक्रम की समाप्ति भव्य फैशन शो से हुई, जिसमें तीन राउंड हुए। पहले राउंड को टाॅडलर कहा गया, जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगी और आकर्षक परिधान पहनकर रैंप पर कैटवाॅक किया। इस राउंड की शो स्टाॅपर बेबी रूही रहीं। दूसरा राउंड मांओं के नाम रहा, जिन्होंने अपने बच्चों के साथ रैंप पर कैटवाॅक की। इस राउंड को चाइल्ड इन आर्म कहा गया, जिसमें अक्षदा और उनके बच्चे को षो स्टाॅपर चुना गया।
 फैशन शो का अंतिम तथा फाइनल राउंड खास रहा, जिसमें गर्भवती महिलाओं ने रैंप पर चहलकदमी की। जल्दी ही मां बनने जा रहीं किम को प्रेगर्स राउंड का शो स्टाॅपर चुना गया। प्रेगर्स के दौरान नेहा गांगुली के कलेक्शन को मांओं, बच्चों और शिशुओं ने रैंप पर शोकेस किया। इसके अलावा प्रतिभागी ईशिका सारंग और टाइनल टीनी ब्रूपर्स की पोशाकों को पहनकर रैंप पर नजर आए। कांगोफेस्ट 2019 में पैरेंटिंग पार्टनर बेबी चक्र, बेबी वियरिंग पार्टनर अनमोल एंड कडलेन केयर बतौर प्रमुख पार्टनर शामिल रहे।
 बेबीवियरिंग पार्टनर्स के रूप में अनमोल बेबी की संचालक रश्मि गजरा, जो अनमोल ब्रांड की आॅनर और बेबीवियरिंग कंसल्टेंट एवं एक्सपार्ट हैं तथा कुडलेन केयर कैरियर्स की संचालक स्मिता लुनावत थीं। बेबीवियरिंग कंसल्टेंट और एलएलबी के एडमिन्स ने कार्यक्रम के दौरान बेबीवियरिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही पूरे आयोजन में किडजानिया ने भी एक्टिविटी की। मुंबई से कांगा ट्रेनर्स के रूप में शबीना (कांदिवली), पियाली (कोलाबा), श्वेता (पवई), कंचन (अंधेरी) और सुरभि (ठाणे) शामिल थीं। वर्तमान समय में 30 देशों में कांगा ट्रेनर्स अपना काम बखूबी कर रहे हैं भारत में पूजा जामबोतकर इसकी लाइसेंसधारक है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी