कार्तिक पूर्णिमा मेला

कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ में मुख्य स्नान पर्व 12 नवम्बर को, गंगा आरती व मेले का उद्घाटन 11 नवम्बर को किया जायेगा। डलमऊ मेला/महोत्सव का आयोजन नगर पंचायत डलमऊ द्वारा 9 नवम्बर से 18 नवम्बर तक आयोजित किया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में तहसील डलमऊ के सभागार में कार्तिक पूर्णिमा मेले से सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक की तथा निर्देश दिये कि कार्तिक पूर्णिमा की सभी तैयारियां दुरूस्त रखे उन्होंने जिन अधिकारियों की तैयारियां आधी-अधूरी थी उन्हंे कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि कल तक सभी तैयार को पूर्ण कर अवगत कराये। उन्हें एसडीएम सविता यादव व तहसीलदार को निर्देश दिये कि सभी तैयारियां पूर्ण होने व मेले का शुभारम्भ आदि की व्यवस्था को दुरूस्त रखते हुए जानकारियां एडीएम ई आदि को दें। उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की नई परम्परा की शुरूवात न हो। मेला गंगा जमुना तहजीब का सशक्त हस्ताक्षर है। इसी लिए सभी प्रकार की व्यवस्था को दुरूस्त रहे ताकि सफल मेले की महक दूर-दूर फैले तथा जनपद का नाम भी रोशन हो सके। मेले में साफ-सफाई दुरूस्त रहने के साथ ही नाव, गोताखोर, प्रशिक्षित नाव चालक आदि रहे तथा महिलाओं के लिए शौचालय व चैजिंग रूम की भी व्यवस्था रहे। गंगा आरती के दौरान यातायात व्यवस्था पार्किग आदि भी व्यवस्था को दुरूस्त रखी जाये। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
 इस मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने भी सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी तथा सम्बन्धित सीओ व सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने के दिये निर्देश तथा मेले की ड्यूटी को निर्वहन भली-भांति करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी