लिंकन और कैनेडी के जीवन मे घटी घटनाओं में समानतायें


रस्टेंज केस आॅफ रिकारनेशनः प्रेसीडेंट लिंकन एंड कैनेडी अमरीका के दो प्रेसीडेंट अब्राहम लिंकन और जाॅफ एफ कैनेडी के जीवन मे घटी घटनाओं मे इतनी अधिक समानतायें है, कि हैरत होती है। दोेनों के जीवन एक ही घटनायें 100 वर्ष के अंतर पर घटित हुयी डा मेट्रिक मार्टिन गार्डनर ने अपनी पुस्तक द इन्क्रेडिबल' मे इसका विशद वर्णन किया है। दोनों की कहानी गत सदी के सातवे दशक मे रिकानेशन पर आई विदेशी फिल्म रिकारनेशन आॅफ पीटर प्राउड से मिलती जुलती है। जिसमे नायक दोनों जन्मों में अपनी पत्नी मारिया के हाथों बोट मे मारा जाता है। दोनों प्रेसीडेंटस की हत्याओं के विशेषज्ञ डा. जाॅन के लेटीमार अपनी पुस्तक कैनेडी एंड लिंकन मेडिकल एंड बैलेस्टिक कम्पेरिसन आॅफ देयर एसाइसनेशन मे लिखते हें कि कैनेडी की हत्या पाॅईन्ट टू पाॅईन्ट लिंकन की हत्या का रिप्ले लगती है। दोनों के माता-पिता बच्चे पत्नियां उत्तराधिकारी, भाई धार्मिक गुरू, कवि, सेक्रेटी, वाइस प्रेसीडेंट, राजनीतिक विरोधी, उप राष्टपतियों के उत्तराधिकारी, मिलेट्री चीफ, मिलेट्री विरोधी, सैन्य जासूस, राज्य सचिव युद्ध सलाहाकर, अंगरक्षक चीफ जस्टिस, राॅकिंग चेयर्स, उनके शत्रु आँख, नाक मुख, समानतायें, उनके सिक्के, उनकी शापित पुस्तकें, उनकी नीग्रो पर लिखी पुस्तक,ें आत्मकथा लेखक आदि संयोग इतने चैकाने वाले हैं कि सहज विश्वास नही होता है दोनो के जीवन मे निम्न समानतायें है।
- अब्राहम लिंकन 1846 मे पहली बार कांगे्रस के सदस्य चुने गये इसके ठीक सौ साल बाद 1946 मे कैनेडी कांगे्रस के सदस्य चुन गये।
- लिंकन 6 नवम्ॅबर 1860 को अमरीका के 16 वें प्रेसीडेंट चुने गये ठीक सौ साल बाद उसी महीने व सन 8 नवम्बर 1960 को कैनेडी अमरीका के 35 वें प्रेसीडेंट चुने गये।
- दोनो मृत प्रेसीडेंट के उत्तराधिकारी दक्षिण प्रान्त के जाॅनसन थे एण्ड्रयू जाॅनसन और लिंकन जाॅनसन। दोनो के बाॅडीगार्ड विलियम थे लिंकन का बाॅडीगार्ड विलियम एच क्रुक जिसने लिंकन का हत्या स्थल पर जाने से रोका था जबकि कैनेडी के बाॅडीगार्डी विलियम ग्रीयर ने कैनेडी को वहाँ जाने से रोका था दोनो बाॅडीगार्ड 75 वर्ष 5 माह की आयु मे 48 घंटे अंदर मर गये थे
- एण्ड्रयू जाॅनसन का जंम 1808 मे हुआ था और लिंकन जाॅनसन का जंम सौ साल बाद 1908 मे हुआ था।
- लिंकन और कैनेडी दोनो के हत्यारे दक्षिण प्रान्त के थे दोनो ही मुकदमा चलने से पहले ही मार डाले गये थे दोनो हत्यारांें को भागते हुये चोट आई थी दोनो हत्यारों के पास अपना वाहन नही था उन्होने किराये का वाहन प्रयोग किया था बूथ ने घोड़ा किराये पर लिया जबकि ओसवाल्ड बस मे चढा।
- लिंकन का हत्यारा विल्कोस बूथ 1839 मे पैदा हुआ था और कैनेडी का हत्यारा ली हार्वे ओसवाल्ड र्ठीक सौ बाद 1939 मे पैदा हुआ था दोनो हत्यारों के नाम मे 15 अक्षर थे दोनो हत्यारे तीन नामें से जाने जाते थे
- लिंकन की हत्या थियेटर मे हुयी थी और हत्यारा एक गोदाम की तरफ भाग गया था जबकि कैनेडी पर गोली एक गोदाम की खिड़की से चलाई गई थी और हत्यारा थियेटर की ओर भाग था था लिंकन ने हत्या वाले दिन अपने बाडीगार्ड विलियम एच बुक से कहा था कि बेशक हत्यारे ऐसा ही करेगें उन्हें रोक पाना मुशकिल होगा कैनेडी ने भी अपनी हत्या से ढाई घंटा पहले अपनी पत्नी जैकी और निजी सलाहकार से कहा था यदि कोई अमरीकी प्रेसीडेंट की हत्या करना चाहे तो वह किसी उँची ईमारत की छत पर दूरबीन लगी रायफल के साथ पहुँच जाय तब फिर कोई कुछ नही कर सकता।
- कैनेडी और लिंकन दोनो ही नागरिक अधिकारों के प्रबल समर्थक थे हत्याके समय लिंकन फोर्ड थियेटर के बाॅक्स नम्बर 7 मे बैठे थे जबकि कैनेडी हत्या के समय 7 नम्बरकी कार मे बैठे थे
लिंकन अपनी हत्या से एक माह पूर्व मोनरो मेरीलैंड मे थे कैनेडी भी अपनी हत्या से एक माह पूर्व मोनरो मेरीलैंड मे थे।
- दोनो को शुक्रवार को सर के पीछे गोली लगी थी हत्या के समय दोनो की पत्नियो दोनो के साथ थीं दोनो प्रेसीडेंट को एटेंड करने वाले डाक्ट चाल्र्स थे डा. चाल्र्स लीले ने लिंकन को तथा डा. चाल्र्स क्रेनशाॅ ने कैनेडी को एटेंड किया था दोनो राष्टपति पी एच नाम वाले स्थान पर मरे लिंकन पीटरसन हाउस मे मरे जबकि कैनेडी पार्कलैंड हास्प्टिल में। दोनो प्रेसीडेंटस ने ब्याजमुक्त अर्थव्यवस्था बनाई थी कैनेडी ने ब्याज मुक्त धन और लिंकन ने राज्यों के मध्य ग्रह युद्ध मे फाईनेंस पर ग्रीनबैक जारी किया था
10. लिंकन की हत्या फोर्ड थियेटर मे की गई थी और कैनेडी की हत्या फोर्ड कम्पनी द्वारा निर्मित लिंकन कार में। हत्याके समय वे अल्फा बेटिकल पैटन मे बैैैैैैैैठे थे दोनो पत्नियों के प्रथमाक्षर तथा दोनो राष्ट्रपतियों के अंतिम अक्षरोें में जे के एल एम। जैकी कैनेडी, लिंकन व मेरी। जैकी कैनेडी के बांये बेठी जबकि मेरी लिंकन के दांये दोनो प्रेसीडेंट के साथ एक अंय जोड़ा भी बैठा था दोनो वारदातों मे दूसरे जोड़े का पुरूष वारदात मे घायल हुआ था।
- लिंकन के चार बच्चे थे दो बच्चों की मृत्यु व्हाईट हाउस मे हो गई थी दो उनके साथ रहते थे कैनेडी के भी चार बच्चे थे दो उनके साथ रहते थे दो बच्चों की मृत्यु व्हाईट हाउस मे हो गई थी दोनो प्रेसीडेंटस के सिर्फ एक ही बच्चा अगली सदी तक जीवित रहा था दोनो बच्चों ने अपने पिता के विरोधी राष्ट्रपतियों की सेवा की थी दोनो की पत्नियां अपने छठे दशक मे रोग से मर गई थीं
- लिंकन और कैनेडी दोनो की पत्नियां फैशनेबुल थी और कविता और चित्रकारी मे रूचि रखती थीं।
- कैनेडी और लिंकन दोनो के नाम मे 7 अक्षर थे दोनो अपनी बुद्धिमता और विनम्रता के लिये प्रसिद्ध थे दोनो की आस्था धार्मिकता की ओर थी दोनो अपने भाषणों मे बाईबिल और शेक्सपियर को कोट करतेे थे दोनो राष्ट्रपति अपनी निजी जिंदगी मे जहाजों के कप्तान थे लिंकन एक नदी वाली नाव के तथा कैनेडी पी टी 109 इंजनबोट के। दोनो प्रेसीडेंटस जेनेटिक डिसीसस के शिकार थे लिंकन मार्फन्स सीन्ड्रोम तथ कैनेडी एडीसन्स डिसीस से।
- दोनों को भोजन मे स्पार्श नामक व्यजंन पसंद था।
- लिंकन के एक सचिव का नाम जाॅन ए कैनेडी था जिसनेे उस दिन लिंकन को थियेटर मे जाने से रोका था जबकि कैनेडी के एक सचिव का नाम ईवलिन लिंकन था जिसने उन्हंे डलास ना जाने की सलाह दी थी दोनो प्रेसीडेंट और उनके उत्तराधिकारियों को काले नेता का विरोध झेलना पड़ा था लिंकन व उनके उत्तराधिकारी एण्ड्रयू जाॅनसन को फ्रेडिक डगलस का और कैनेडी उनके उत्तराधिकारी लिंडन जाॅनसन को डा. मार्टिन लूथर किंग जूनियर का।
- दोनो के मिलेट्री चीफ जाॅर्ज थे लिकंन के जाॅर्ज मैक मकसिलन तथ कैनेडी के मस्जार्ज मैक बण्डी। दोनो के विरोधी स्टीवंेसन थे लिकंन के एडलाई ई स्टीवंेसन प्रथम तथा कैनेडी के एडलाई ई स्टीवंेसन द्वितीय । दोनो के सिविल वार जीनियस राॅबर्ट थे लिकंन के राॅबर्ट ई ली तथा कैनेडी के राॅबर्ट मेकनामरा।
- दोनो के प्रिय कवि राॅबर्ट थे लिकंन के राॅबर्ट बर्नस तथा कैनेडी के राॅबर्ट फ्रोस्ट। दोनो के सहायक चाल्र्स थे लिकंन के चाल्र्स एस टेफट तथा कैनेडी के चाल्र्स पी टेफट। दोनो के वाइस प्रेसीडेंट के उत्राधिकारी के उत्तराधिकारी रूथर फोर्ड हेयज थे लिकंन के फोर्ड तथा कैनेडी के गे्रराल्ड रूडोल्फ फोर्ड। 
        


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी