मीडिया द्वारा मांगी गई सूचना मीडिया को अवश्य दें मंडलायुक्त


झांसी। विकास भवन में जन योजना अभियान सबकी योजना सबका विकास के अंतर्गत मंडल स्तरीय मीडिया कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने ग्राम के विकास हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत पर बल दिया व बताया कि पत्रकार समाज का चैथा स्तंभ व समाज का आईना है। यह सचेत करता है व जो कमियां हैं उन्हें बताता है। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग आपसी सहयोग और समन्वय के साथ कार्य करें ताकि विकास में गति आ सके। जानकारियों को पारदर्शिता के साथ साझा करें। मीडिया सरकार के कार्यों और योजनाओं को दूर बसे ग्रामीणों तक पहुंचाता है, लोगों को जागरूक करता है कि पात्रजन आगे आएं और योजनाओं का लाभ उठाएं।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि यदि कोई सूचना आपसे मीडिया मांगती है तो उसे अवश्य दें ताकि पारदर्शिता बनी रहे। आपसी विश्वास से ही विकास मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि इंसान वही है जो इंसान के काम आ सके। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ गांव के विकास की योजनाएं बनाएं ताकि लोगों को स्वच्छ पर्यावरण के साथ वातावरण भी मिल सके। योजना तैयार करते समय प्राथमिकताओं को अवश्य आगे रखा जाए जिससे जो भी कार्य किए जाएं उससे संपूर्ण ग्राम का विकास हो। ग्राम पंचायत विकास योजना को बनाने में यदि ग्राम प्रधान, सचिव अन्य लोगों को शामिल करें तो कार्य से अधिक लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पिछड़ेपन की तालिबानी सोच से डरें नहीं। विकास के लिए ग्राम पंचायत में सीधे पैसा आता है। यदि पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए और सबके हित में योजनाएं बनाई जाएं तो गांव से पलायन रुकेगा। साथ ही गांव का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि कोट-पैंट, टाई लगाकर एसी कमरे में बैठ गांव के विकास की कार्ययोजना नहीं बनाई जा सकती। जीपीडीपी के लिए गांव के बुजुर्गों का अवश्य सहयोग लिया जाए क्योंकि उन्हें जानकारी है कि कहां से नाले में पानी आता और कहां जाता है। ऐसे स्थान पर चेक डैम बनाया जाएं जहां पानी एकत्रित होता है वहां तालाब खोदा जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा गांव की मतदाताओं से मिलकर बनती है और यदि विकास में इनका सहयोग लिया जाए तो काम से अधिक लोगों को लाभ होगा। ग्राम विकास में 21 कार्य, 21 विभाग शामिल है। यदि सही ढंग से कार्य करें तो पलायन रुके गा क्योंकि कोई भी गांव से जाना नहीं चाहता और न उसे शौक है। गांव में काम मिले तो वह यहीं रहेगा। मंडलायुक्त ने बताया कि 73 वां संविधान संशोधन से ग्राम पंचायत का विकेंद्रीकरण हुआ है उसका स्वरूप बदल गया। प्रधानमंत्री की प्राथमिकता की जलसंचय पर कार्य किया जाए तो गांव पंचायतों में तालाब, चैकडैम पर अवश्य कार्य हो।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने मीडिया कार्यशाला की तारीफ करते हुए कहा कि ग्राम विकास में मीडिया अपना बेहद महत्वपूर्ण रोल निभा सकता है। मीडिया के कारण ही योजनाओं का प्रचार प्रसार होता है, जिस कारण जनता जनार्दन को जानकारी मिल पाती है। उन्होंने कहा कि गांव विकास में सभी का सहयोग लिया जाए और पात्र को ही लाभ प्राप्त हो यह अवश्य सुनिश्चित हो। उप निदेशक पंचायत संजय कुमार बरनवाल ने मीडिया कार्यशाला का उद्देश्य के विषयक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पास जितने अधिक अधिकार होंगे लोगों के लिए उतना ही अच्छा होगा, यह बात महात्मा गांधी जी ने कही थी। उन्होंने जन योजना अभियान का परिचय देते हुए बताया कि संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में सूचीबद्ध 29 विषयों के सभी विभागों को शामिल किए जाने हेतु यह अभियान सबकी योजना सबका विकास के रूप में 2 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2019 तक चलाया जा रहा है। स्टेट कसंलस्टेट रीतेश शर्मा ने बताया कि 2021 को गांव विकास योजना में क्या आवश्यकता है उन्हें प्राथमिकता से शामिल करना है। कार्य योजना में जन सहभागिता को अवश्य शामिल करें जो योजनाएं बनाये उनका मीडिया में व्यापक किया जाए। इसके साथ जो भी कार्य किए जाए उन्हें सार्वजनिक स्थल पर लिखा जाये। कार्यशाला में जेडीसी चंद्रशेखर शुक्ला, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सुमन बाबू मिश्रा, अपर निदेशक पशुपालन वीके सिंह ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और पंचायत के विकास हेतु योजनाओं को शामिल करने की सलाह दी। कार्यशाला में सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल, विधायक बबीना प्रतिनिधि नरेंद्र तिवारी ने भी संबोधन किया और कार्यशाला में प्रवीण जैन पत्रकार ने सकारात्मक के साथ अच्छा कार्य करने का सुझाव दिया। महेश पटेरिया ने गांव के विकास के लिए विपक्ष व बुजुर्ग का सहयोग लेने की बात कही। इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय ग्राम सभा पुरस्कार मंडल के जनपद जालौन व कुठोंद के ब्लाक प्रमुख तथा 4 ग्राम प्रधानों को भी पुरस्कृत किया गया।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी