नेताजी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

झांसी। समाजवादी पार्टी प्रधान कार्यालय कचहरी चैराहे पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव नेताजी का 81 वां जन्मदिवस केक काटकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव (नेता जी) ने समाजवादी पार्टी को धरातल से उठाकर प्रदेश में उन्होंने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की सफलता प्राप्त की । उत्तर प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री तथा केंद्र में रक्षा मंत्री के महत्वपूर्ण पदों को उन्होंने सुशोभित किया है। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव ,जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ, पूर्व मंत्री अजय सूद, संजय पाल, डेनियल साइमन, केके सिंह, भागवत नारायण राजपूत, रईस राईन, अबरार अली, मोनू घुरैया, अरुण यादव, डॉक्टर अभिषेक सोनी, स्वदेश यादव, हर्ष सोलंकी, ऋषि भटनागर, मजहर अली ,नवीन यादव, साजिद अली, ज्ञान सिंह कुशवाहा, राहुल महालया, अरविंद यादव बबीना सरेश चैहान, बालकिशन एडवोकेट, रश्मि हयारण, किरण यादव, विजय सिमराहा मौजूद रहे । संचालन आरिफ खान ने किया तथा आभार महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग व्यक्त किया। 'सपाईयों ने मनाई झलकारीबाई जयंति' झांसी समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में किला मार्ग पर स्थापित झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव ने कहा कि झलकारी बाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेना में महिला शाखा दुर्गा दल की वे रानी की हमशक्ल होने के कारण शत्रुओं को धोखा देती हुई युद्ध करती थी । इस अवसर पर जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ, पूर्व मंत्री अजय सूद, डेनियल साइमन, संजय पाल ,के के सिंह, भगवत नारायण राजपूत ,मोनू घुरैया, अबरार अली ,नवीन यादव, मजहर अली ,विजय सिमराहा, रश्मि हयारण, किरण यादव, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी