पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के लॉकर से जेवरात हुए गायब


झांसी। जनपद के कस्बा गरौठा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के लाकर से हजारों रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण आदि रहस्मय तरीके से गायब हो गए। पीड़ित दम्पत्ति ने थाना गरौठा में सूचना देकर कार्यवाही की गुहार की है। बताया गया है कि ओमवती पत्नी यतेंद्र कुमार निवासी बिजना बासाहार थाना उल्दन तहसील टहरौली जिला झांसी अपने आभूषण आदि कीमती सामान सुरक्षित रखने के लिए गरौठा कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लाकर लिए है। आभूषणों की जरूरत पडने पर वह अपने पति के साथ बैंक की शाखा में पहुंची। शाखा में पहुंच कर उसने अपना लाकर खोल कर देखा तो हतप्रभ रह गयी। लाकर में रखे सोने के आभूषण गायब थे। इस पर घबरायी ओमवती ने बैंक मैनेजर को बुलाकर लॉकर में रखा जेवर गायब होने की सूचना दी। इस पर उन्होंने अनभिज्ञता व्यक्त कर दी और आभूषण के गायब होने के बारे में हाथ खड़े कर दिए। इससे ओमवती परेशान हो गयी और उसने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली एसआई राजेंद्र सिंह ने पहुंच कर बैंक के अंदर जाकर लॉकर का मुआयना किया। पीडि़त महिला ने इस मामले में कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देकर लॉकर से गायब हुए जेवर वापस दिलाए जाने की मांग की।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी