प्रतापगढ का प्राचीन शनि मंदिर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिले से 14 कि.मी. दक्षिण में ंइलाहाबाद-फैजाबाद राजमार्ग पर विश्वनाथ बाजार से आगे बकुलाही नदी के किनारे बसे कुशकरा गांव में शनि देवता का एक विख्यात मंदिर है। यह प्राचीन मूर्ति सपने में एक स्थानीय ब्राह्मण को सपने मे दिखी थी उसने अन्य गांव वालों के साथ सपने मे दिखे स्थान पर खुदवाई कराई तो उन्हें शनि देवता की अति प्रचीन मूर्ति और एक पत्थर का मगरमच्छ मिला उसी स्थान पर उन्होनंे गांव वालों की सहायता से एक भव्य मंदिर बनवा कर शनि देवता और मगरमच्छ की मूर्ति को स्थापित किया यह बड़ा ही सिद्ध मंदिर है। इसमें लाखों लोंगों की मनोकामनायें पूरी की हैं। इस मंदिर के दर्शन के लिये नित्य हजारों भक्त आते हैं। अपनी मनोकामनायें पूरी होने पर भक्त  यहाँ हलवा पूूरी चढा कर भंडारा करते हैं। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी