श्रम योगी मानधन एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स के तहत विशेष कैम्प का आयोजन

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने प्रमुख सचिव श्रम के आदेशानुसार उपायुक्त मनरेगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सीएससी प्रभारी चिकित्साधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये है कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना टेªडर्स के अन्तर्गत विशेष कैम्प का आयोजन किया जाये साथ ही उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पात्र निर्माण श्रमिको का पंजीयन/नवीनीकरण भी किया जाये। इसके लिए कैम्प का स्थान खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय चयन करते हुए कैम्प का समय प्रातः 10ः00 से सायं 04ः00 बजे तक आयोजित किया जाये। कैम्प का आयोजन सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रभारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिसमें विकास खण्ड अमावां 23 नवम्बर, राही 25 नवम्बर, डलमऊ 26 नवम्बर, ऊँचाहार 27 नवम्बर, हरचन्दपुर 28 नवम्बर, जगतपुर 29 नवम्बर एवं विकास खण्ड  लालगंज में 30 नवम्बर को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। 
 इसी प्रकार 2 दिसम्बर को विकास खण्ड महाराजगंज, 4 दिसम्बर खीरो, 5 दिसम्बर सतावं, 6 दिसम्बर रोहनिया, 7 दिसम्बर सरेनी, 9 दिसम्बर शिवगढ़, 10 दिसम्बर दीनशाहगौरा, 11 दिसम्बर डीह, 12 दिसम्बर छतोह एवं विकास खण्ड सलोन में 13 दिसम्बर 2019 को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। बछरावा में आज कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। कैम्प के आयोजन में प्रभारी श्रम प्रर्वतन अधिकारी मोनिका गौतम, राकेश कुमार पाल सहित दर्जनों कर्मचारी भी कैम्प आयोजित कराये जाने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि पर्याप्त मात्रा में पंजीयन/नवीनीकरण फार्म लेकर समय से निर्धारित स्थान पर पहुच कर प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना टेªडर्स एवं पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन/नवीनीकरण करायें। उन्होंने प्रभारी श्रम प्रर्वतन अधिकारी को निर्देश दिये है कि कैम्प की समाप्ति पर उसी दिन श्रमायुक्त रायबरेली को अवगत करायें कि उक्त तिथि पर क्षेणीवार कितने श्रमिकों का पंजीयन हुआ। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये है कि कैम्प आयोजन में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। 
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी