विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन

विश्व दयालुता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में वृद्धाजन आवास आई.टी.आई. कैम्पस रायबरेली में वरिष्ठ नागिरकों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय अपर जिला जज फैमिली कोर्ट श्रीमती शिखा श्रीवास्तव द्वारा की गयी माननीय अपर जिला जज द्वारा वृद्धजनों से समसामायिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी कि कैसे हम अपने आसपास हो रही घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है माननीया द्वारा वरिष्ठ नागरिक अधिनियम के सम्बन्ध में बिन्दुवार बताया गया। वृद्धजनों को प्रेरक कार्य करने के लिए कहा कि आप वर्तमान में जियें। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्रीमती पूजा गुप्ता द्वारा वृद्धाजनों को उनके निःशुल्क अधिकारों के विषय पर जानकारी दी गयी सचिव महोदया द्वारा बताया गया कि सीनियर सिटीजन चार्टर एक्ट 2007 में बना जिसमें वृद्धजन रु0 10,000ध्- तक के गुजारा भत्ता की मांग अपने बच्चों से कर सकते है। सचिव द्वारा वृद्धजनों को योगक्रिया के संबंध में बताया गया कि कैसे वह योग को अपनाकर स्वस्थ जीवन जी सकते है। इस अवसर पर प्रेरित करते हुए कहा गया कि जीवित और कर्मठ लोगों की सदैव आलोचना होती रहती हैं। आप सभी को आलोचनाओं से परे जीवन अच्छे से व्यतीत करना हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता शंशाक श्रीवास्तव द्वारा भी संबोधित किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी