विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 20वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन आरम्भ

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम मे ंआयोजित 'विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 20वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन' के ओपनिंग सेशन में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती आनंदी बेन पटेल, राज्यपाल, उ.प्र. ने कहा कि विश्व के ढाई अरब बच्चों एवं भावी पीढियों के बेहतर भविष्य हेतु इस महान सम्मेलन को आयेाजन करने के लिए मेैं सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी को बधाईदेती हूँ और कामना करती हूँ कि यह सम्मेलन अवश्य ही अपने उद्देश्य में सफल होगा। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि भारत की विदेश नीति हमेशा से शांति व मित्रता की पक्षधर रही है और हम सदैव ही 'वसुधैवकुटुम्बकम' के सिद्वान्तों पर कार्य करते रहे हैं।मुझे विश्वास है कि अब दिन दूर नही ंहै, जब विश्व की एक सरकार बनेगीऔर सम्पूर्ण विश्वमें शान्ति व सुरक्षा के वातावरण में प्रगति करेगा। इससे पहले, मुख्य अतिथि श्रीमतीआनंदीबेन पटेल, राज्यपाल, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर इस ऐतिहासिक सम्मेलन के ओपनिंग सेशन का विधिवत् शुभारम्भकिया।
 विदित हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा 8 से 12 नवम्बर तक आयोजित 'विश्व के मुख्य न्यायाधीशोंका 20वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन' सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में प्रारम्भ हो गया। लखनऊ पधारे विभिन्न देशों की प्रख्यात हस्तियों, न्यायविदों व कानून विदों का सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने चैधरी चरण सिंह एअर पोर्ट पर भव्य स्वागत किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी