आशीष तिवारी को नगर क्षेत्र के उ.प्र. जू.हाईस्कूल शिक्षक संघ की मिली कमान

उ.प्र. जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद, रायबरेली की देखरेख में नगर शाखा का निर्वाचन पू.मा.वि. चकअहमद पुर नगर क्षेत्र में सम्पन्न हुआ जहां नगर क्षेत्र के जू.हा. स्कूलो के शिक्षक-शक्षिकाओ ने सर्व सम्मति से श्री आशीष तिवारी को अध्यक्ष पद पर तथा ज्योत्सना गुप्ता को मंत्री पद पर प्रस्तावित किया व अन्य पदो पर उपाध्यक्ष पु. संदीप दीक्षित, उपाध्यक्ष म. अहमदुन्निशा, कोषाअध्यक्ष मिर्जा हुमायू कबीर बेग, संयुक्त मंत्री मंजूलता शुक्ला व सीमा दीक्षित, लेखाकार सपना द्विवेदी, आडीटर तनवीर सुल्ताना को प्रस्तावित किया। चूकि आपसी सहमति से प्रत्येक पद पर एक ही नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया। इसलिए निर्वाचन अधिकारी श्री रमेश सोनकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखनऊ मण्डल ने निर्वाचन की घोषणा की इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार (अध्यक्ष) की देख रेख में सभी विधिक प्रक्रिया अपनायी गयी तथा उक्त कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी। सर्वसम्मति से श्री श्याम नरायण यादव को नगर इकाई का संरक्षक मनोनीत किया गया। 
इस अवसर पर संघ के जिला संरक्षक लक्ष्मीकान्त शुक्ला ने सभी उपस्थित शिक्षक-शिक्षकाओ को नगर क्षेत्र के निर्विरोध निर्वाचन परिपाटी को बनाये रखते हुये युवा व उर्जा वान अध्यक्ष आशीष तिवारी व मंत्री ज्योसना गुप्ता को बागडोर सौपने के प्रति आभार व्यक्त किया व अपील की अब आप लोगो के ऊपर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की जिम्मेदारी आ गयी है। मेरा संरक्षण व आशीर्वाद आपके साथ है। जिला अध्यक्ष श्री समर बहादुर सिंह व जिला उपाध्यक्ष डा0 शान्ति अकेला ने निर्विरोध निर्वाचन के प्रति सभी का आभार व्यक्त किया तथा आशीष तिवारी जो अब तक जिला संगठन में काफी योगदान दे रहे थे, उनसे अपेक्षा की कि मुख्यालय का संगठन जिला संगठन की गतिविधियों को संचालित करने में बढ चढ कर हिस्सा लें।            


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी