मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 200 विशिष्ट दिव्यांगजन को आवास वितरण की चाभी व कम्बल मिला

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत विशिष्ट दिव्यांगजन (कुष्ठ रोग से प्रभावित) लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम विकास भवन के गांधी सभागार, रायबरेली में लाभार्थी के आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, एडी सूचना प्रमोद कुमार व जनपद के समस्त विकास खण्ड अधिकारी के साथ अधिकारी व लाभार्थी आदि भी उपस्थित रहे। विकास खण्ड बछरावां, डीह, महाराजगंज, राही, सताव, ऊंचाहार, खीरों, हरचन्दपुर, शिवगढ आदि विकास खण्डों के लगभग 200 लाभार्थियों को आवास की चाभी एक कम्बल आदि दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन राजधानी सहित 62 जनपदों में किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में दैवीय आपदा से बेघर, जीर्ण-शीर्ण आवास और कच्चे घरों में रहने वाले व विशिष्ट दिव्यांगजन को सरकार द्वारा चाभी दी जा रही है। योजनान्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, गैस कनेक्शन, शौचालय निर्माण के लिए धनराशि आदि भी पात्रों को मुहैया करना है। प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास लेकर चल रही है। बेघरों को घर मिले प्रदेश सरकार की शीघ्र प्राथमिकता है। 
 इस मौके पर लाभार्थियों ने शासन द्वारा भेजी गई एलईडी वैन व विकास भवन के गांधी सभागार में चल रही एलईडी के माध्यम से राजधानी के लोक भवन में आयोजित मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण चाभी वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व राज्यपाल राम नाईक, वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सम्बोधन का सजीव प्रसारण भी देखा गया। इसके अलावा एलईडी वैन के सामने कई लाभार्थियों ने मोबाईल से सेल्फी लेकर खुशी भी जाहिर की। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए पात्र लाभार्थियों को शुभकामनाए दी। इस मौके पर तहसीलदार सदर अमिता यादव द्वारा कई लाभार्थियों को कम्बल वितरित किये गये। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी