रायबरेली बिगबैष टी-20 क्रिकेट लीग में मुषीर दबंग सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार

रायबरेली बिगबैश टी-20 क्रिकेट लीग के आठवें दिन पहला मैच डाॅक्टर टाइगर्स व मुशीर दबंग के बीच खेला गया, जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डाक्टर टाइगर्स की टीम ने मो0 शाहिल के 31 रन व विनीत कुमार के 27 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 131 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये। मुशीर दबंग की ओर से गेंदबाजी में अनिकेत सिंह ने 2 विकेट व वकार हैदर, अब्दुल रहमान, अतुल कुमार व प्रशान्तवीर ने 1-1 विकेट झटके। जवाब में उतरी मुशीर दबंग ने महज 19.4 ओवरों में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुशीर दबंग की ओर से बल्लेबाजी में अनस अहमद ने 43 रन व आशीष कुमार ने 29 रन बनाये। जबकि डाॅक्टर टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में रवि गुज्जर, आदर्श पटेल, मो0 अंसार ने 2-2 विकेट झटके। इस तरह से खेले गये इस मैच में मुशीर दबंग ने डाॅक्टर टाइगर्स को 2 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार अनस अहमद को वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. सैय्यद अल्ताफ हुसैन द्वारा दिया गया। 
 दूसरा मैच क्राउनिंग कोबरा व निर्मल हाॅस्पिटल सुपरकिंग के बीच खेला गया, जिसमें टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए क्राउनिंग कोबरा ने सुमित कान्त के 70 रन व अतुल रंजन के 46 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 182 रन 6 विकेट पर बनाये। गेंदबाजी में निर्मल हाॅस्पिटल की ओर से अभिषेक राणा व नरेन्द्र यादव ने 2-2 विकेट तथा राज सिंह, अभिनव शुक्ला ने 1-1 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी निर्मल हाॅस्पिटल सुपर किंग निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। निर्मल हाॅस्पिटल की ओर से बल्लेबाजी में सिद्धार्थ सिंह ने 26 रन व अभिषेक राणा ने 17 रनों की पारी खेली। जबकि क्राउनिंग कोबरा की ओर से गेंदबाजी में विकास व सुमितकान्त ने 3-3 विकेट हासिल किये। इस तरह मैच में क्राउनिंग कोबरा ने निर्मल हाॅस्पिटल सुपरकिंग को 75 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में सुमितकान्त को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए डाॅ. सी0बी0 सिंह द्वारा मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दोनों मैचों में अम्पायरिंग की भूमिका पंकज गौतम व रतन सिंह ने निभाई तथा स्कोरिंग का कार्य आशीष त्रिपाठी ने किया जबकि आंखो देखा हाल आदित्य यादव उर्फ लारा ने सुनाया। 
 रायबरेली बिगबैश टी-20 क्रिकेट लीग के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी डब्लू सिंह ने बताया कि टूर्नामेन्ट के नौवंे दिन पहला मैच रायबरेली राॅयल्स व कृष्णा नाइट राइडर्स के मध्य तथा दूसरा मैच भारत फाइटर्स व बंसल इलेवन के मध्य मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी बबलू सिंह, नागेन्द्र बहादुर सिंह, डाॅ. बृजेश सिंह, डाॅ0 एस0एम0 सिंह व सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी