संयुक्त श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि सभा का आयोजन 29 दिसम्बर को

प्रसिद्ध समाजसेवी वैज्ञानिक पूज्यनीय स्व. श्री टी.एन. पाल जी, पूज्यनीया स्व. सुश्री उर्मिला पाल, एडवोकेट, पूज्यनीय शिक्षाविद् स्व. श्री राम सुमेर पाल, युवा चिन्तक स्व. श्री सागर पाल एवं स्व. श्रीमती शान्ति पाल 'प्रीति' की पावन स्मृति में विश्व एकता सत्संग, मेधावी छात्र सम्मान तथा संयुक्त श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि सभा का बड़े ही आध्यात्मिक एवं शैक्षिक वातावरण में रविवार 29 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (विशाल खण्ड-2) का आॅडिटोरियम, लखनऊ में विभिन्न संगठनों द्वारा विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। समारोह का संचालन पी.के. सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक, सी.एम.एस., लखनऊ द्वारा किया जायेगा।
 देश-विदेश में निवास करने वाले परिजनों से निवेदन है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही दो मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्माओं की दिव्य लोक में प्रगति की प्रार्थना प्रेषित करें। इस अवसर पर केवल आध्यात्मिक एवं पारिवारिक एकता के कार्यक्रम ही आयोजित हैं। उपस्थित लोगों के कीमती समय को ध्यान में रखते हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत-परिचय आदि की औपचारितायें न करके केवल पहले से निर्धारित मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का ही पालन पूरे संकल्पित भाव से किया जायेगा। हमें विश्वास है कि दिवंगत आत्माओं की प्रगति के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आपका पूरा सहयोग रहेगा। 
 रविवार 29 दिसम्बर, 2019 कार्यक्रम इस प्रकार है - विश्व एकता सत्संग: ठीक प्रातः 10.00 बजे दोपहर 12.30 बजे तक, समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक तथा श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि का भावपूर्ण कार्यक्रम: दोपहर 1.30 बजे से 2.00 बजे तक।
 आयोजक संगठन इस प्रकार हैं - विश्वात्मा (ग्लोबल सोल), भारत, मा. श्रीमती रचना पाल, राज्य सूचना आयुक्त, उत्तर प्रदेश, आर.डी. पाल, पूर्व लोकपाल, विद्युत विभाग, उत्तर प्रदेश, विश्व परिवर्तन मिशन, लखनऊ (भारत), पाल-बघेल महिला महासभा, उ.प्र., सोशल मीडिया, न्यूज पोर्टल, फेसबुक, वाट्सअप, टयूटर बन्धुगण, महारानी अहिल्याबाई होलकर विद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ, रानी अहिल्या बाई होलकर विद्यालय, लौंगाखेड़ा, तेलीबाग, लखनऊ, अखिल भारतीय पाल महासभा, लखनऊ एवं पाल-बघेल-धनगर चेरिटीएबल ट्रस्ट, लखनऊ सहित सभी जाति एवं धर्म के हमारे सभी इष्ट-मित्रगण एवं लोकतंत्र के निर्माता वोटरगण।
  आत्मीय बन्धुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम प्रातः ठीक 10ः00 बजे शुरू हो होकर ठीक 2.00 बजे समाप्त हो जायेगा। अतः समय पर पधारने की कृपा करें। निर्धारित समय के बाद विलम्ब से आने वाले आत्मीय बन्धुओं से निवेदन है कि वे बड़े ही शान्तिपूर्ण ढंग से पीछे खाली सीटों में क्रम से सादर स्थान ग्रहण करेंगे। ताकि आगे बैठे लोगों के ध्यान में व्यवधान न उत्पन्न हो। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी