11 जनवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने बचत भवन के सभागार में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु सीबीएससी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा जो कि 11 जनवरी 2020 को समस्त विकास खण्ड व तिलोई स्थिति 22 स्कूल/कालेजों में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये है। प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे 1ः30 बजे तक निर्धारित समस्त परीक्षा केन्द्रों सम्पन्न कराई जायेगी। प्रवेश परीक्षा में कक्षा 5 में अध्ययन कर रहे 5951 परीक्षार्थियों द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा देंगे। उन्हांेने कहा कि प्रश्नगत परीक्षा के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए परीक्षा को कुशलता एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्टेªट/पर्यवेक्षक तथा स्टेटिक मजिस्टेªेट अलग-अलग तैनात होगें। परीक्षा केन्द्रों पर 11 जनवरी को जनपद में निर्विघ्न, नकलविहीन व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित तैयारियां दुरूस्त रखी जाये। जिसकी तैयारियां पूरी तरह से व्यवस्थित रहें। परीक्षा केन्द्रों पर पानी, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरूस्त रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सीबीएससी बोर्ड व शासन/प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्विघ्न, नकलविहनी व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवास्थापन तथा पर्यवेक्षक, समन्वयी पर्यवेक्षक, अतिरिक्त पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्टेªट, सहायक पर्यवेक्षक, निरीक्षण पर्यवेक्षक, परीक्षा सहायको एवं नोडल अधिकारी आदि पूरी कर लें तथा दिये गये दिशा निर्देशों व आदेशों को भली-भांति पढ़ लें। किसी भी प्रकार की यदि कोई कमी हो तो उसको समय रहते उसको दुरूस्त कर लें। केन्द्र पर किसी भी प्रकार का मोबाईल, केलकुलेटर, सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गैजेटस पूरी तरह से प्रतिबन्धित है। शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों को ड्यूटी में तैनात सभी सम्बन्धित आदि भली-भांति पढ़कर प्रारम्भिक परीक्षा को निर्विघ्न एवं नकलविहीन सकुशल निष्पक्ष व निर्भीक तरीके से सकुशल शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। 
 प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय डा0 ए0एन0राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय, बेसिक शिक्षा अधिकारी पी0एन0 सिंह, उप प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय जे0पी0 मिश्रा ने  तैयारियों की सिलसिले में परीक्षा केन्द्र के प्रचार्य/प्रधानाचार्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा सेक्टर/स्टेटिक मजिस्टेªट व सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों आदि बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्देश दिये है कि 11 जनवरी को कराई जा रही प्रवेश परीक्षा के लिए सभी दिशा निर्देशों प्रशिक्षण को भली-भांति जानकर तथा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये। परीक्षा छोटे बच्चों की है इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
 इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति को जवाहर नवोेदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु अपने क्षेत्र से अधिक छात्रों को शामिल कराने के लिए पुष्पगुच्छ देकर प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, जीपीटी एसएस यादव आदि अधिकारी, सीएलओ आदि भी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी