आवास पाने का सुनहरा अवसर

भारत सरकार-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सबके लिए आवास प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में अवशेष पात्र आवेदकों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने लाभार्थी जागरूकता कैम्प ''आवास पाने का सुनहरा अवसर सबके लिए आवास'' नगर पंचायत महाराजगंज रायबरेली के प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिये कि इसी प्रकार प्रचार वाहनों को जनपद के सभी वार्डों में भ्रमण कर योजना का प्रचार-प्रसार कराये। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में अवशेष ऐसे आवासहीन-आवास हेतु मात्र भूमि के धारक लाभार्थी जिनकी वार्षिक आय रूपये तीन लाख से कम है, के आवेदन प्राप्त कर पात्रों का चयन करने हेतु नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों सहित अवशेष पात्र आवेदकों को जागरूक करने पात्र लाभार्थियों को आवास दिया जाये। नगर पालिका परिषद रायबरेली क्षेत्र में अवशेष पात्र आवेदक 6, 7 एवं 8 जनवरी 2020 को जिला नगरीय विकास अभिकरण के छजलापुर स्थित शहरी आजीविका केन्द्र में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।  
 इसी प्रकार नगर पंचायत महराजगंज में समाहित राजस्व ग्राम अतरेहटा (आंशिक) क्षेत्र सहित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अवशेष पात्र लाभार्थियों को जागरूक व आवास दिलाये जाने हेतु ग्राम पूरे सुखई मजरे अतरेहटा में लाभार्थी जागरूकता कैम्प आवास पाने का सुनहरा अवसर सबके लिए आवास का आयोजन किया गया तथा 4 जनवरी से 7 जनवरी 2020 तक नगर पंचायत महराजगंज परिसर में आयोजित कैम्प में आवास हेतु पात्र लाभार्थी अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी