अन्तर्राष्ट्रीय संगीत परीक्षा में अव्वल

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ के कैम्ब्रिज सेक्शन के प्रतिभाशाली छात्र राबर्ट गाँधी ने अन्तर्राष्ट्रीय संगीत परीक्षा में सर्वोच्चता अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह परीक्षा  राक स्कूल (इण्टरनेशनल राक म्यूजिक एक्जाम बोर्ड) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें राबर्ट ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर संगीत विधा में अपने ज्ञान का परचम लहराया। परीक्षा में राबर्ट ने ड्रम व अन्य वाद्ययंत्रों की धुनों पर सुमधुर गीत-संगीत का प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल के सदस्यों पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी, साथ ही  अपने ज्ञान व प्रतिभा के दम पर आगे चलकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का संकेत दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने इस प्रतिभाशाली छात्र  की उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
 सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही सांस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी