अनुकरणीय है संकल्प फाउंडेशन का सेवा कार्य

रायबरेली। ग्राम दरिगापुर में संकल्प फाउंडेशन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेला एवं सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भाजपा नेत्री श्रीमती शालिनी कनौजिया ने संस्थान के कार्य को बहुत सराहा। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाक्टर एनके श्रीवास्तव, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा. रमेश श्रीवास्तव, डा. बीरबल, डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना, डॉक्टर एस के सिंह, डाक्टर अनुपमा सिंह, डाक्टर शम्स रिजवान, डाक्टर संदीप पाठक, डाक्टर नित्यानंद मिश्र, कार्यक्रम के संयोजक यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक राकेश रंजन सहायक प्रबंधक अंकिता जायसवाल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर सुमित भटनागर थाना जगतपुर के थानाध्यक्ष श्री हरि नारायण प्रजापति आदि मौजूद रहे। मेले में बढ़-चढ़कर ग्राम वासियों ने विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया। जहां एक तरफ निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई वहीं दूसरी ओर आधार कार्ड पंजीकरण एवं संशोधन के साथ-साथ वृद्धा एवं विधवा पेंशन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के भी 50 से अधिक खाता खोलें एवं 50 से अधिक नया आधार कार्ड एवं संशोधन किए गए। फाउंडेशन के अध्यक्ष डोली मिश्रा ने बताया कि लगभग 900 ग्राम वासियों ने कैंप का लाभ उठाया। फाउंडेशन ने दिव्यांग लोगों को वाकिंग स्टिक ,कैलिपर, वाकर एवं जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। फाउंडेशन की अध्यक्षा डा. रोली मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन श्री अमित सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रयाग नारायण मिश्र डा. राजेंद्र मिश्र जेबी गौतम शिव नारायण मिश्र अभिषेक तिवारी विनय मौर्य अभय मिश्र मनीष श्रीवास्तव अंशुमान शुक्ला प्रदीप मिश्र बृज किशोर त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी