डीएम टीईटी परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा, परीक्षा हुई सकुशल सम्पन्न

रायबरेली उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा संचालित उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जनपद के 27 केन्द्रों पर 2 सत्र पर सकुशल सम्पन्न करायी गई। प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5 तक प्रातः 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा 6 से 8 तक अपरान्ह 2ः30 बजे से 05ः00 बजे तक आयोजित की गई। दोनों पालियों में सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि पूरी तरह से सक्रिय रहे। जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के गोराबाजार, रतापुर आदि स्थित परीक्षा केन्द्रों में जाकर जायजा लिया जहां पर टीईटी की परीक्षा सकुशल सम्पन्न होते हुए पाई गई। 
 ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) द्वारा जो कि जनपद के 27 निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर 8 जनवरी को जनपद में निर्विघ्न, नकलविहीन व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित तैयारियां दुरूस्त रखी जाने के निर्देश दिये गये थे। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उ0प्र0 प्रयागराज व शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों को ड्यूटी में तैनात सभी सम्बन्धित आदि द्वारा परीक्षा को निर्विघ्न एवं नकलविहीन सकुशल निष्पक्ष व निर्भीक तरीके से सकुशल शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी