दीवाल गिरने से मासूम बच्ची सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत के साथ 7 लोग गंभीर घायल

झांसी। बरूआसागर थाना क्षेत्र लक्ष्मणपुरा स्थित एक स्टोन क्रेशर की निर्माणाधीन दीवार अचानक गिर गई। इससे वहां काम कर रहे एक दर्जन मजदूर उसमें दब गये। यह देख वहां चीख पुकार मच गई और घटना की सूचना क्रेशर स्टाफ ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाला और उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा।  घटना में एक मासूम बच्ची समेत दो महिला व दो पुरूषों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सभी गंम्भीर घायल सात लोगों का उपचार चल रहा है।


लक्ष्मणपुरा स्थित एक स्टोन क्रेशन पर दीवार का निर्माण कार्य चल रह था। दोपहर जब वहां मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे, तभी अचानक 40 फीट लम्बी निर्माणाधीन दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिससे वहां कार्य कर रहे करीब एक दर्जन महिला व पुरूष मजदूर मलबे में दब गये। इससे वहां चीख पुकार मच गई और लोगों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। वही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। लेकिन जब तक डेढ़ वर्षीय दामिनी, सुखलाल, भागवत, सुनीता व उमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामकुमार, बृजेश, लाल सिंह, जहीर, श्रीराम, संगीता व अन्य मजदूर गंम्भीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। और मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी सुभाष बघेल, जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह मेडिकल कालेज पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मेडिकल प्रशासन को निर्देश दिया।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी