ध्वजारोहण

जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने 71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण सभी कर्मचारियों को कराया। उन्हांेने कहा कि गणतन्त्र दिवस झण्डे के गौरवशाली इतिहास के साथ ही हमारे अगणित देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों जिन्हांेने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल कराई थी उनके महत्व व उनकी कुर्बानियों को स्मरण दिलाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर, डा0 राजेन्द्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, बीर अब्दुल हमीद, वीरापासी, राणा बेनी माधव आदि महापुरुषों को याद कर नमन किया। उन्होंने कहा कि गणतन्त्र का मतलब गण तथा लोगांे का कानून व एक सिस्टम का तन्त्र है जिसमे सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। समय की सार्थकता को देखते हुए जिम्मेदारियो का निर्वहन भलीभांति करे। जिसमे देश व समाज का निरन्तर विकास व कल्याण हो। उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस पर अपने दायित्वों, कर्तव्यों व कार्यांे को जानें तथा उसका पालन ईमानदारी व निष्ठा से करें। सभी लोग के सम्मिलित एवं एकजुट प्रयासों से एकता, अखण्डता, प्रेम, स्नेह आदि को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यों आदि से संविधान की सर्वोच्चता कायम रखना है। उन्होने कहा कि हमारे देश में तमाम कुरीतियां कमिया है उसके बावजूद भी पहले से बेहतर खड़ा है। हम सबको समाज में व्यापक कुरीतियांे व कमियों को दूर कर सुधार करना है। जिसे हम आगामी समय में बेहतर से बेहतर कर सकते है। डीएम ने कहा कि हमें ऐसे कार्यो को अधिक करना चाहिए जिससे राष्ट्र व समाज उन्नति व विकास की ओर जाये।
 जिलाधिकारी ने शहीदों के परिजनों को शाल एवं प्रदान कर उनका माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया और कहा कि हमारे देश में बहुत अच्छा लोकतन्त्र है। उन्होंने गणतन्त्र दिवस पर सभी को बधाई दी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि 26 जनवरी का गौरवशाली परम्परा व इतिहास है। राष्ट्र के प्रति उत्थान व सहग रहने की आस्था है। उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र बहुधर्मी, बहुजातीय है फिर भी एकता के साथ डा0 भीम राव अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान बनाया गया। गणतंत्र दिवस पर कर्मचारियों द्वारा भी सम्बोधन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए डाॅ0 रमेश श्रीवास्तव को प्रशस्त्रि पत्र भी दिया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी/कर्मचारी लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामेन्द्र मिश्र ने किया। कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी की छोटी बहनश्री व महेश त्रिपाठी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिवार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार आदि लोग उपस्थित थे सूचना जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 के सांस्कृति दल रामसजीवन पटेल आदि द्वारा गणतंत्र दिवस पर आधारित लोकगीतो की आकर्षक प्रस्तुति की गई। गंगा यात्रा व सरकार की उपलब्धियों के बारे में एलईडी वैन के माध्यम से कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न तहसीलों व ब्लाकों आदि क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार भी किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी