गंगा व नदियों के महत्व के बारे में जानकारी दे

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 द्वारा गंगा यात्रा व सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से 2 एलईडी वैन व सांस्कृतिक दलों की टीमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। सास्कृतिक कार्यक्रम के दलों द्वारा आमजन को गंगा यात्रा जो प्रदेश में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें जनपद के गंगा के किनारे 29 ग्रामों में साफ-सफाई, स्वच्छता, वालपेटिंग, रात्रि विश्राम, गंगा मैदान, गंगा तालाब, सीएए के प्रति जागरूकता, ग्रामीण चैपाल आदि कार्यक्रम नोडल अधिकारियों के माध्यम से आयोजित किया जाना प्रगति पर है। गंगा यात्रा के दौरान जनपद में 30 जनवरी को ऊँचाहार की ग्राम पंचायत अरखा से प्रवेश एवं स्वागत करते हुए मामा चैराहा, मुंशीगंज व जगतपुर से होते हुए लालगंज के बैसवारा डिग्री कालेज में एक जनसभा में तब्दील होगी। जनसभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री/जनपद के प्रभारीमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा सहित सांसद व विधायकगण आदि सहित बड़ी संख्या में जनसभा मे लोग उपस्थित होंगे। 
 जिलाधिकारी, रायबरेली ने कहा कि गंगा व अन्य नदियों के महत्व को हर किसी को जानकारी दी जाये। ग्रामीणों को गंगा और नदियों के महत्व की जानकारी स्वच्छता, साफ-सफाई जागरूक कर गंगा निर्मल एवं अंविरल रह सके। गंगा यात्रा के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गंगा यात्रा आयोजन को एक उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। एलईडी वैन व सांस्कृतिक दलों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से गंगायात्रा व गंगा के बारे में विस्तृरित जानकारी व सरकार की उपलब्धियों के छात्र-छात्राए आमजनों अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा जाना भी जा रहा है। समाजसेवी ज्ञान प्रकाश तिवारी व उनकी पत्नी कंचन तिवारी, छात्रा विदु, प्रिया, यसस्वी, संगीता पाण्डेय, मोनिका सोनकर, रामू, श्यामू, रमा सिंह, सुरेश, रियाज, सलमान आदि गंगा यात्रा को लेकर खुश दिखे उन्होंने एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से गंगा यात्रा, सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं के बारे में जाना। यात्रा में शामिल होंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी