जहाँ पर सफाई होती है वहाँ पर लक्ष्मी का वास होता है

न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल सलोन रायबरेली की प्रधानाचार्या श्रीमती निशी श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चो ने सलोन के विभिन ग्राम में स्वच्छता जागरूकता हेतु पद यात्रा  की। कार्यक्रम का संचालन कर रही श्रीमती निशी श्रीवास्तव ने ग्राम से लोगों से कहा कि स्वच्छता का अर्थ होता है, हमारे शरीर, मन और हमारे चारों तरफ की चीजों को साफ करना। स्वच्छता मानव समुदाय का एक आवश्यक गुण होता है। यह विभिन्न प्रकार की बिमारियों से बचाव के सरलतम उपायों में से एक है।
यह जीवन की आधारशिला होती है! इसमें मानव की गरिमा, शालीनता और आस्तिकता के दर्शन होते हैं! स्वच्छता के द्वारा मनुष्य की सात्विक वृत्ति को बढ़ावा मिला है! रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके उद्देश्यों को भी समझाना चाहिए।
स्वच्छता का महत्व: मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक हर तरीके से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी होती है। स्वच्छता को मनुष्य को स्वंय करना चाहिए। हमारी भारतीय संस्कृति में भी वर्षों से यह मान्यता है कि जहाँ पर सफाई होती है वहाँ पर लक्ष्मी का वास होता है। स्वस्थ मन, शरीर और आत्मा के लिए स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, कार्यक्रम में यश अनंत शिवानी मोहिनी सत्यम दीपाली सत्यम आकाश शुभंश सैफ अल्फा शादाब अदीब आदि बच्चो में सहभागिता की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी