जवाबी कीर्तन सुन झूमे श्रोता

रायबरेली। जनपद अपनी प्रतिभाओ पर गर्व करता है, असि मसि की धरा समाज को राष्ट्रीय ही नही अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओ का लोहा मनवाती रही है, पिछले पांच वर्षों से वर्ष के प्रथम दिवस पर आयोजित सद्भाव संगम 2020 सद्भाव सेवा संगम समिति ऐसी ही अद्भुत प्रतिभाओ को जनपद गौरव के रूप में सम्मानित करता रहा है। यह बात नव वर्ष के अवसर पर मलिकमऊ जवाहर विहार कालोनी में आयोजित भव्य समारोह के संयोजक रविन्द्र नारायण श्रीवास्तव ने कहते हुए कहा कि राणा बेनी माधव की क्रांति भूमि ने राष्ट्र का नाम रौशन करने वाली प्रतिभाएं दी, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी से लेकर कारगिल में शौर्य का अदम्य उदाहरण प्रस्तुत कर वीरता का डंका बजाने वाले यही जन्मे है। साल के प्रथम दिन जनपद की दृष्टिबाधित मेधा, चिकित्सा, समाजसेवा, पत्रकारिता, शिक्षा, कृषि बागवानी, सुरक्षा जैसे मामले में अपनी छाप छोड़ने वाली प्रतिभाओ को जनपद गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में जवाबी कीर्तन देश की जानी मानी कीर्तनकार क्रांति माला व मुकेश मृदुल के बीच हुआ। साल के प्रथम दिन जनपद के नौ रत्न सम्मानित किए गए। जिसमे महिला प्रेरणा रत्न के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव को कार्यक्रम के सहयोजक रवींद्र नारायण श्रीवास्तव, शिक्षक राम उजागर व महिला रोग विशेषज्ञ डा. गीता शर्मा ने अंग वस्त्र, बुके, तुलसी का पौधा व प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया। समाज सेवा रत्न के रूप में विनय द्विवेदी को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव, डा. गीता शर्मा, रवींद्र नारायण ने सम्मानित किया। चिकित्सा रत्न के रूप में सिमहँस हास्पिटल के डारेक्टर डा. मनीष सिंह चैहान का सम्मान वरिष्ठ व्यापारी नेता पंकज मुरारका, नगर पालिका अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव व आयोजक ने किया। पत्रकारिता रत्न के रूप में रोहित मिश्रा का सम्मान शहर के प्रमुख चिकित्सक डा. बृजेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव ने किया। किसान रत्न के रूप में कृषि बागवानी से जनपद के लेमनमैन आनंद मिश्रा का सम्मान शहर के प्रमुख चिकित्सक डा. विकास द्विवेदी, आयोजक धीरज श्रीवास्तव, एडवोकेट आनंद दीक्षित ने किया। मेधावी छात्र रत्न के रूप में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चयनित कार्तिकेय शर्मा को धर्म गुरु शाण्डिल्य मुनि महाराज, पत्रकार विजय यादव, नपाप अध्यक्ष व प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। मेधावी छात्रा रत्न के रूप में जनपद में टॉपर रही सुनिधि वसुंधरा को निखत कंप्यूटर के डारेक्टर मो अयाज, दस्तक इंस्टीयूट के डारेक्टर अमरेंद्र सिंह व आयोजक ने सम्मानित किया।
दिव्यांग मेधावी रत्न के रूप में डीह की छात्रा शिवानी का सम्मान समाजसेवी दिलीप श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव ने किया। सुरक्षा रत्न के रूप में महिला थानाध्यक्ष श्रीमती संतोष कुमारी का सम्मान हुआ। समारोह में सम्मानित प्रतिभाओ को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, अभिनन्दनपत्र, के साथ पवित्र तुलसी का पौधा देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। प्रतिवर्ष होने वाले सम्मान समारोह द्वारा आयोजक जनपदीय प्रतिभाओ को समाज के समक्ष एक प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत करने का बीड़ा उठाये है जिससे समाज को सकारात्मक दृष्टि के साथ उन्हें अपनी प्रेरणा के रूप में स्वीकार कर भविष्य का अच्छा मार्ग प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के डारेक्टर विजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू लोहिया, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनुभव कक्कड़, मोहित अग्रवाल, शिक्षक श्याम सुन्दर पांडेय, सूरज शुक्ला, सपा नेता नीलू पांडेय, रामा पैथोलॉजी के डारेक्टर डा. सी बी सिंह, डॉ डी आर मौर्या, डा. आशा शंकर वर्मा, डा. राजेश राजपूत, डा. सीमा राजपूत, एडवोकेट शुभम श्रीवास्तव, शिक्षक बृजेश यादव, अजय श्रीवास्तव, अमित, नीरज, सपा नेता अखिलेश माही, सुरेश पटेल, बब्लू यादव, पारुल बाजपेई, वीरेंद्र मौर्या आदि लोग सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी