मरीजों ने निशुल्क शिविर का लाभ लिया

रायबरेली। पंडित सूर्य दिन बाजपेई किस्मत में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 600 मरीजों में लाभ लिया। ग्राम प्रधान शशी सिंह एवं आईएमए के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेहटा कला में आयोजित शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक आईएमए अध्यक्ष व फिजीशियन डक्टर के.पी. वर्मा, डा. राजेश गुप्ता डा. बीरबल डा. बृजेश सिंह डा. मनीष सिंह चैहान मरीजों को देखा व दवाएं लिखी। सर्जन प्रदीप कुमार अग्रवाल हाइड्रोसील वह अन्य परेशानियों से जूझ रहे मरीजों को देखा साथ ही आपरेशन के लिए एक दर्जन मरीजों को चिन्हित कर 3 फरवरी की तिथि निर्धारित की। आर्थोपेडिक सर्जन डाक्टर संजीव जयसवाल आईएमए सचिव डा. मनीष त्रिपाठी ने हाथ पैर में दर्द से पीड़ित मरीजों को देखा। बाल रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डा. के.एस. सिंह ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी ने बीमार बच्चों को देखा कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया दवा दी। महिला चिकित्सक डा. गीता शर्मा आदित्य सिंह ने महिला मरीजों को देखा। दंत रोग चिकित्सक डा. आशीष पांडे डाक्टर पवन सिंह डा. अशोक नेता से पीड़ित मरीजों को देखा वह दवा दी। वहीं चिकित्सा शिविर का उद्घाटन आईएमए अध्यक्ष डाक्टर के. वर्मा के साथ अन्य चिकित्सकों गांव के वरिष्ठ जन राधाकृष्ण तिवारी  विनयानंद बाजपेई राम वरदान सिंह एडवोकेट ने फीता काटकर किया। अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रवीण सिंह विनय द्विवेदी प्रेमेंद्र पाल गुलाटी अजीत सिंह राकेश सिंह राणा  राणा के साथ समस्त चिकित्सकों स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को अंग वस्त्र भेंट कर प्रधान प्रतिनिधि से गोपाल सिंह रोहिताश प्रताप सिंह राजेंद्र सिंह उर्फ रामू राजेश सिंह पवन सिंह हनुमान सिंह जनार्दन सिंह बच्चा सिंह विशंभर सिंह वंश बहादुर सिंह जगेश्वर सिंह अनंत विजय सिंह अन्य लोगों ने सम्मानित किया। अस्पताल के प्रभारी डाक्टर तापस त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में सभी मरीजों को निशुल्क दवा दी गई है इस मौके पर गौतम और सर्वेश अमन डब्लू सचिव विकास यादव गौरव सिंह सुरजन सिंह संतोष प्रजापत गुड्डू भदोरिया सुरेश सिंह ठाकुर दीन बचान चैरसिया किशन समेत अन्य लोग मौजूद थे। हाइड्रोसील से पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन 3 फरवरी को लालगंज सीएससी में किया जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी