नेपोलियनःद चाईल्ड आफ फेट

अबे डेलाक्लार नेपोलियन का पाॅमिस्ट था उसने नेपोलियन के हाथ को तर्जनी देख कर कहा था कि कि तुम टापू मे पैदा हुये हो और टापू मे ही मरोगे नेपालियन का जंम 15 अगस्त 1769 को फ्रान्स के क्रोशिया टापू के एजेशियो स्थान पर हुआ था फोलसम की बुक फेट आॅफ नेपोलियन मे फोलसम ने नेपोलियन के हाथ का प्रिंट देते हुये उसके हाथ मे निम्न महत्वपूर्ण चिन्ह बताये थे नेपोलियन के हाथ मे दस नक्षत्र थेे नोपोलियन के सारे नक्षत्र अंगूठे और तर्जनी पर थे सम्राज्ञी जोजेफाईन के हाथ मे कुल नौ नक्षत्र थे उनके सारे नक्षत्र तर्जनी व अनामिका पर थे और  शनि पर्वत के नक्षत्र ने उसे फ्रान्स का सम्राट बनाया सूर्य के चिन्ह ने उसे असाधारण प्रतिभा दी अनामिका के तीसरे पर्व पर बने कोंण के चिन्ह ने उसे अंत मे देश से निर्वासन की सजा दी और सेंट हेलना टापू मे उसकी मृत्यु हुयी नेपोलियन के हाथ मे 10 तथा उसकी पत्नी साम्रज्ञी जोजेफाइन के हाथ मे नौ नक्षत्र थे नेपालियन अपनी सेना मे लंबी मस्तक रेखा वाले तथा नुकीली नाक वाले जनरल को ही रखता था उसका कहना था कि चेहरा धोखा दे सकता है। हाथ नही उसे बहादुर से अधिक भाग्यशाली होने पर यकीन था जनवरी 1793 में हुयी फ्रान्स की क्रान्ति के दौरान देश की बिगड़ी व्यवस्था और फैली अराजकता के बीच एक बेखबर और बेखौफ शख्स एक ऐसै शख्स और महानायक को खोज रहा था जिसके बारे मे पुरानी भविष्यवाणियों की किताबों मे पहले ही लिखा जा चुका था सब कुछ पहले से ही निश्चित था जो क्रान्ति को नई दिशा देकर नया इतिहास लिखने जा रहा था वो शख्स था अपने काल का महान ज्योतिषी अबे पियरे दाक्लेर उसने भविष्यवाणी की थी कि जिन लोगांे ने सम्राट की फाँसी का समर्थन किया है। मौत और दुर्भाग्य की आंधी उन्हें भी लील जायेगी वे भी फांसी पर चढेंगंे अपने बारे मे वो अक्सर कहा करता था कि वो लंबी आयु जियेगा और एक महान सम्राट की सेवा करेगा पेरिस की खूनी क्रान्ति के ही दिनों मे एक साधारण सा परन्तु बेहद योग्य सैनिक जो अपने अधिकारियों के क्रोध के कारण बर्खास्त हो गया था और भूखों मर रहा था पियरे की ख्याति सुन कर दाक्लेर से मिलने आया उसने अपनी जंमपत्री और जंमरूथान लिख कर पियरे को दिया पर अपना नाम नही दिया पियरे ने कहा कि यदि तुम क्रोशिया मे उसी तारीख को पैदा हुये हो जो तुमने लिख कर दी है। तो मुझे महान ज्योतिषी कैडिलयास्टरो की 10 साल पहले की भविष्यवाणी याद आ रही ह।ै जबकि क्रान्ति का नाम भी नही था उसने कहा था कि वो एक क्रोशियन्स होगा जो इस अराजक क्रान्ति का अंत करेगा जंम तारीख के अनुसार वह तुम ही हो। वह सैनिक था नोपोलियन बोनापार्ट नोपोलियन ने पियरे की बात को बकवास माना और फीस देकर चला गया इसके चार साल बाद वह 1799 मे वह सैनिक मिश्र की महान विजय करके आया उसकी ख्याति दूर दूर तक फैल गई थी परन्तु उसके अनेक शत्रु थे सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन हो रहे थे हर तरफ अफरा तफरी फैली हुयी थी तभी 8 नवम्बर 1799 की शाम जब वह पेरिस मे बैठा था उसके दिमाग मे पियरे के शब्द गूँज उठे कि वो एक क्रोशियन्स ही होगा जो इस क्रान्ति का अंत करेगा और नेपोलियन तुरंत ही उस रात पियरे के पास पहुँचा तथा उसने अपना प्रश्न लिखा वह क्रोशियन जनरल नेपोलियन बोनापार्ट यदि कल पेरिस मे विद्रोह का खतरा ले तो क्या होगा पियरे ने भविष्य बताया कि वह जनरल 1804 मे सैनिक अधिकारियों से घिरा फ्रान्स के सिंहासन पर बैठैगा 1815 मे अंगेजों की तोपें उसे सिंहासन से उतार देंगी वह दो बार राजकुमारों के समान जनता पर छा जायेगा किन्तु जनता ही उसकी नियति होगी दूसरे ही दिन नेपोलियन ने खुद को सैनिकों का अधिनायक बना लिया 1804 मे उसने फ्रान्स के सम्राट का राजमुकट पहना और पियरे को उसने अपना राज ज्योतिषी बना  दिया 1814 मे पियरे ने नेपालियन की कुण्डली पर काम ही करते हुये देख लिया कि अगले साल सन 1815 मे जून के महीने मे नेपालियन का पतन हो जायेगा पियरे नेपालियन का ऋणी था अतः जब 1815 मे जून के महीने मे जब नेपालियन नेपोलियन के पतन का समय आया तब नेपालियन युद्ध के मोर्च पर था वह पैदल ही सम्राट तक पहुश्ँचने का प्रयास करता रहा ताकि वह सम्राट को आगाह कर सके वह 14 जून की शाम हो सम्राट तक पहुँचा पर अंगरक्षकों ने उसे रोक दिया कुछ दिनों बाद जब नेपोलियन ने पेरिस की ओर पलायन किया तो उसे एक गढढे मे वृद्ध एबे पियरे का शव मिला उस शव के हाथ मे उसके सम्राट नेपोलियन की जंमपत्री थी तथा पियरे का संदेश भी नेपोलियन सब समझ गया अपना पतन, भविष्य व मृत्यु भी। 18 जून 1815 मे वाटरलू के युद्ध मे ब्रिटिश फौजों के हाथों नेपालियन की हार हो गई कुछ समय बाद नेपालियन पुनः सम्राट बना किन्तु वह पुनः हार गया उसे कैद करके सेंट हेलना द्वीप भेजा गया जहाँ उसकी मौत हो गई। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी