निशुल्क कापी-पेन वितरित किया

रायबरेली। हरचंदपुर स्टूडियस नोटबुक के जरिए निम्न तबके से आने वाले 200 स्कूली बच्चों को निशुल्क कापी व पेन वितरित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी जगन्नाथ भदौरिया के द्वारा बच्चों को कापी-पेन देकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यही नहीं इस मौके पर स्टूडियस कंपनी के मैनेजर मयंक बाजपेई व धनंजय सोनकर भी मौजूद रहे उन्होंने बच्चों से कहा यदि उन्हें पढ़ाई से संबंधित कोई भी दिक्कत होती है तो उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 9621500003 जरूरतमंद बच्चों को  वह निशुल्क स्टेशनरी का सामान मुहैया कराते हैं जो उनकी प्राथमिकता है तथा समाज के लिए एक कोशिश भी है। इस मौके पर माध्यमिक स्कूल गोपालगंज हरचंदपुर के 200 बच्चों को कापी-पेन वितरित करने का काम किया गया और भविष्य में भी सहायता करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बताया उनकी कंपनी विद्यार्थियों के लिए उच्च क्वालिटी के रजिस्टर, कापी, डायरी समेत अन्य जरूरत के स्टेशनरी सामान का निर्माण करते हैं। इसके लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर समाज में यह संदेश दिया जाता है कि निम्न तबके से आने वाले छात्र भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें उनका समग्र विकास हो इसके लिए यह छोटी सी कोशिश है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी