संत गाडगे को याद किया

रायबरेली। अखिल भारतीय संत गाडगे महासभा संगम के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार चैधरी ने डीएम आवास स्थित गाडगे बाबा की प्रतिमा पर अपने जन्म दिवस के अवसर पर उनके चरणों पर पुष्प तथा माल्यअपर्ण कर उनका नमन किया। तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया एवं समाज में फैली असमानता को खत्म कर समानता सौहार्द पूर्ण भाईचारा बनाए रखने में एवं उनकी हर संभव मदद करने का प्रण लिया। इस मौके पर समाज के बीच दिलीप चैधरी जी ने भी बाबा के चरणों को माल्यअर्पण कर नमन किया एवं उन्होंने कहा की डा. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर उन्हें अपना गुरू मानते थे, तथा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष जी0 सी0 सिंह चैहान ने कहा बााब संत गाडगे एक ही समाज के नही अपितु सर्व समाज के संत है। उन्होंने सर्व समाज के लिए अपना पूरा जीवन समाज के स्वच्छता समानता भाई-चारे को बनाए रखने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान किया इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चैधरी ने कहा की वे एक संत और समाज सुधारक थे उन्होंने समाज में कई सुधार किए उन्हें सबसे बड़े समाज सुधारकों में माना जाता है। गाँवों का विकास और उनकी दृष्टि देश भर की कई दान संगठनों शषको और राजनेताओं को प्रेरित करती है। इनके नाम पर कालेज और स्कूल सहित कई संस्थान शुरू किए गए इसी मौके पर समाज सेवक अजीत चैधरी ने भी बाबा के चरणों में पुष्प एवं माल्यअर्पण कर उनको नमन किया शिवप्रकाश गुप्ता जिला अध्यक्ष नीता गुप्ता ने भी उनके चरणों में माल्यअर्पण कर नमन किया इस मौके पर मुख्य रूप से एडवोकेट आत्माराम शुक्ला नें भी बाबा को माल्यअर्पण कर उनके चरणों में माल्यअर्पण किया एवं देदानी प्रधान ग्रामसभा के प्रधान पटेल जी ने भी उनके चरणों को नमन किया तथा सभी ने प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चोधरी जी को जन्म दिवस की बधाईया एवं शुभकामनाएं दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी