सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों का भी युद्ध स्तर पर आमजन तक पहुचाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाये

मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली राकेश कुमार ने विकास भवन कार्यालय कक्ष में नूतन वर्ष पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों/समाजसेवियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नूतन वर्ष जीवन में खुशहाली लाये साथ ही सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों का भी युद्ध स्तर पर आमजन तक पहुचाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाये। उन्होंने का कि कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद उद्योग विभाग की योजना के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की योजना आयुषमान गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, ठंड में गरीबों को कम्बल वितरण व राहत दिलाना एवं गौवशों को आश्रित कराने के साथ सूचना विभाग द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 सीएए की जानकारी लोगों को पम्पलेट के माध्यम से दिया जाना महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने अन्य अधिकारियों से कहा कि सीएए की पम्पलेट लेकर सभी मदरसों, स्कूल, कालेजों के छात्र-छात्रों अध्यापकों, धर्म गुरू आदि को देकर सीएए के प्रति जागरूक करने में आगे आये। इस मौके पर उन्होंने सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि को नूतन वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए एक डायरी/पुस्तक भी दी। इस मौके पर सभासद पूनम तिवारी सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी