श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ 12 जनवरी से 18 जनवरी, मुम्बई में

मुम्बई। श्री राधे राधे सत्संग मंडल द्वारा भव्य और विशाल श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन 12 जनवरी से 18 जनवरी 2020 तक स्वातंत्रवीर सावरकर मैदान, शांताराम तालाब, मालाड (पूर्व), मुंबई में किया गया है, जोकि प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से 7 बजे तक होगा। जहाँ पर दिल्ली के कथा व्यास पं. श्री राजकुमार शास्त्री जी अपने मधुर आवाज में श्रीमद् भागवत कथाश् के जरिये कार्यक्रम में आये भक्तों को भक्तिभाव में लीन करेंगे। ऐसी जानकारी कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अनूप शर्मा, मीना शर्मा, श्रवण शुक्ला, नीलम चैधरी, ओमप्रकाश यादव (मुन्ना), इंदू यादव ने दी।
        श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुती 19 जनवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी और उसके बाद 3 बजे तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य यजमान विजय वाढेर परिवार है, मुख्य सहयोगी इंद्रजीत उपाध्याय, कांतीमोहन मिश्रा,चंद्रशेन सिंह व मंडल के सभी सदस्य है। श्री राधे राधे सत्संग मंडल के लोगों ने जनता से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये और इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में शामिल होकर भक्तिभाव में लीन हो जाएँ तथा सुख-शांति प्राप्त करें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी