उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के सफल संचालन के लिए लखनऊ में नितेश जायसवाल, डी.ई.आई.सी. मैनेजर जनपद रायबरेली को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन भवन, लखनऊ में स्माईल ट्रेन द्वारा आयोजित समारोह में कटे होंठ एवं तालू के निःशुल्क शल्य चिकित्सा में सहयोग के लिए यह सम्मान दिया गया। आर.बी.एस.के. के अन्तर्गत डी.आई.ई.सी. मैनेजर की नियुक्ति के बाद कटे होंठ व तालू तथा कन्जीनाईटल हार्ट डिजीज की निःशुल्क सर्जरी तेजी से हो रही है। अपने आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्माईल ट्रेन की मशाल को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बताया कि स्वयंसेवी संस्था की ओर से जन्म से ही कटे होंठ व तालू वाले बच्चों के निःशुल्क शल्य चिकित्सा की सुविधा प्रदान करने में डी0आई0ई0सी0 मैनेजर पूर्ण सहयोग करेंगे। 
 पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 संजय कुमार शर्मा, एसीएमओं डाॅ0 एस0के0 चक तथा डा0 नागेन्द्र प्रसाद, एडी सूचना प्रमोद कुमार, नोडल आर0बी0एस0के0 ने पूरी आर0बी0एस0 के टीम के साथ डी0आई0ई0सी0 मैनेजर के कार्यो की सराहना करते हुए शुभकामनाए दी तथा जनपद में कटे होंठ एवं तालू के छूटे बच्चों का एक वृहद कैम्प कर बच्चों की मुस्कराहट शीघ्र-अतिशीर्घ  लौटाने के आदेश दिये।   
 डा0 एस0के0 चक, डा0 कृष्णा सोनकर, डा0 एम0नारायण, डा0 ए0के0 चैधरी एवं डा0 खालिद रिजव.ान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री डी0एस0 अस्थाना, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, रायबरेली ने बधाई देते हुए मेहनत से कार्य करने की सलाह दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी