बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं विषय पर प्रतियोगिता

रायबरेली। महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत छात्राओं के मध्य बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसमें चयनित छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सलोन में सर्वोदय विद्यापीठ इण्टर कालेज रायबरेली में महिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम में बालिकाओं से कहा गया कि जो बेटियां विद्यालय नही पढ़ने नही जाती है वह विद्यालय पढ़ने आवश्य जाये। गांव व समाज में भ्रूण हत्या बंद हो और बेटियों के जनम से लोग दुखी न हों खुशी के रूप में मनाये। सरकार बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाने तक की अनेक योजनाएं चला रही है। महिला कल्याण अधिकारी सेफाली सिंह, जिला समन्वयक पूजा शुक्ला और सुषमा कश्यप ने विद्यालय के प्रांगण में मौजूद बालिकाओं से कहा कि अपने को बेटों से कम न समझे। गांव में उन बेटियों को पढ़ाने के लिए जरूर प्रेरित करे जो विद्यालय नही जाती है। 
 महिला कल्याण अधिकारी शेफाली सिंह ने कहा कि बेटियां एक नही दो-दो घर को संभालती है। बेटो को जन्म देने वाली भी बेटियां ही होती हैं। महिला आयोग द्वारा बालिका सुरक्षा के लिए जारी व्हाट्सएप नम्बर 6306511708 को बालिकाओं को नोट कराया गया कहा कि मुसीबत के समय या अपनी किसी समस्या को वह निसंकोच किसी झिझक के इस नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इसमें शिकायत करने पर उनका नाम, पता, पहचान गुप्त रखा जाएगा और उनकी शिकायत पर कार्यवाही भी होगी।
 इस मौके पर महिला कल्याण अधिकारियों द्वारा मौजूद छात्राओं के बीच में तीन प्रतियोगिताए भी आयोजित कराई गई। जिसमें दौड़ प्रतियोगिता में संजना प्रथम, कविता द्वितीय, दिव्यांशी मौर्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्सी कूद में भाग्यश्री, आंचल जोशी, मुम्तरीन बानों कुर्सी दौड़ में रोली पाल, प्रीति, साक्षी सरोज प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं में विजय प्रतिभागियो को महिला कल्याण विभाग द्वारा पुरस्कृत देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य अमित भारती, विनोद त्रिपाठी, रजेश सिंह, दिवाकर पाण्डे, प्रिया शुक्ला, रंजना यादव, छाया वैश्य, हरिहर प्रसाद पाण्डे सहित सभी छात्राए व आध्यपक मौजूद थे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी