जीएसआई बेस्ड मास्टर प्लान तैयार करने की बैठक

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार, रायबरेली में भारत सरकार की अमृत योजनान्तर्गत जीएसआई बेस्ड मास्टर प्लान तैयार करने हेतु बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि महायोजनान्तर्गत इस प्रकार की योजनाए तैयार की जाए जिससे सर्विसेज, सड़क, नाली, बिजली, नाला, बिजली के खम्भे, पाइप लाइन यह नक्शे में स्पष्ट चिन्हित हो मैन हाल, बिजली खम्भा, लोकेशन जीआईएस पर आधारित हो। यह योजना भारत सरकार की महत्वकांक्षी समयबद्ध योजनान्तर्गत जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान तैयार करने हेतु है। जो पूरे देश में 500 शहर व प्रदेश के रायबरेली सहित 60 जनपदों में चयनित किया गया है। महायोजना  का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है तथा सम्बन्धित विभागों द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाली सूचना-विवरण पर आधारित है। इसलिए विभागों से बेहतर सामाजस्य कर सूचना-डेटा सरलता और सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराना होगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि रायबरेली विकास प्राधिकरण जनपद विकास की महायोजना हेतु जीएसआई बेस्ड मास्टर प्लान युद्ध स्तर पर तैयार करे।
 रायबरेली विकास प्राधिकरण अधिशाषी अभियन्ता/सचिव ए0के0 राय ने महायोजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर डीएफओ तुलसीदास शर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, सहित नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी, स्वास्थ्य, वन, शिक्षा, उद्यान, सांख्यिाधिकारी, जल निगम, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी