जिला पंचायत की बैठक

जिला पंचायत अध्यक्ष, रायबरेली अवधेश सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जनपद के सर्वागीण विकास के लिए कृषि, वानिकी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, किसानो के उत्थान, ग्रामीण पेयजल, पशुपालन, दुग्ध विकास, अनुसूचित जाति, जन जाति उत्थान, लघु एवं सीमान्त कृषकांे, चिकित्सा, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण स्वच्छता आदि सहित एजेण्डा विषय पर पर चर्चा की गई। गत बैठक कार्यवाही पुष्टि के साथ ही पुनरीक्षित आय-व्ययक एवं मूल आय-व्यय, राज्य वित्त योजनानतर्गत वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 की योजनाओं की स्वीकृति-अनुमोदन विचार के साथ ही मूल आय-व्यय के 6103.23 लाख का अनुमोदन भी किया गया। जनप्रतिनिधियांे, अधिकारियांे, एमएलएसी दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में जिला पंचायत की बैठक में किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकारी जन प्रतिनिधियांे से पूरा सहयोग लें। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियांे ने एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिये। प्रदेश सरकार जिस मकसद के साथ काम कर रही है उसमें गरीब किसान, कमजोर की मदद मुख्य है। उनकी योजनाएं उन तक अधिकारी पहुंचायंे। योजनाएं अच्छी हैं तथा सफल होगीं। महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू हो इसमें जनप्रतिनिधियो की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये तथा समय सीमा के अन्तर्गत कार्य सम्पादित किये जाये। जिला पंचायत अध्यक्ष व एमएलसी एवं जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं से सम्बन्धित पुस्तिका उत्तर प्रदेश सन्देश, विकास एवं सुशासन के 30 माह, कैलेण्डर आदि भी वितरित किया गया।  इस मौके पर सीडीओ अभिषेक गोयल, अपर मुख्य अधिकारी जी0के0 सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारिगण उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी